WTC Points Table: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के बीच डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, न्यूजीलैंड को फायदा
न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को विशाल अंतर से हरा दिया। इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में गजब का बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड को फायदा हुआ और श्रीलंका को नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड ने सीरीज को गंवा दी लेकिन आखिरी टेस्ट मैच जीतकर अपनी लाज बचा ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच पर सभी की नजरें क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत जरूर ही। लेकिन इसी बीच टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। ये बदलाव न्यूजीलैंड की जीत के बाद हुआ है। न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 423 रनों से हरा दिया।
इस जीत के बाद न्यूजीलैंड को प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। हालांकि, सीरीज इंग्लैंड ने अपने नाम की है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा है। आखिरी मैच में उसकी एक न चली और मेजबान टीम ने बाजी मारी ली।
न्यूजीलैंड को हुआ फायदा
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के बाद कीवी टीम को प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान का फायदा हुआ है। ये टीम पांचवें स्थान से आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं श्रीलंका चौथे से पांचवें पर आ गई है। न्यूजीलैंड के 14 मैचों में सात जीत और सात हार के बाद 81 अंक हैं और उसका प्वाइंट्स प्रतिशत 48.21 है। वहीं श्रीलंका के 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के बाद 60 अंक हैं और उसका प्रतिशत 45.45 है।
भारत की जहां तक बात है तो टीम इंडिया इस समय 16 मैचों में नौ जीत और छह हार के साथ 110 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसके 57.29 अंक हैं। पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका है जिसने लगभग फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उसने 10 मैचों में छह जीत और तीन हार से 76 अंक लेकर 63.33 अंक अर्जित किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 मैचों में नौ जीत और चार हार के बाद 102 अंक लेकर 60.71 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।
ऐसा रहा मैच
न्यूजीलैंड ने इस मैच की पहली पारी में 347 रन बनाए। इसके बाद अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 143 रनों पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड ने फिर दूसरी पारी में 453 रन बनाए और इंग्लैंड को 658 रनों का टारगेट दिया। इस मजबूत टारगेट के सामने इंग्लैंड की टीम 234 रनों पर ही ढेर हो गई और 423 रनों से मैच हार गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।