NZ vs PAK: 4,4,4,4... टिम सीफर्ट ने डुनेडिन में की छक्कों की बरसात, शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश - Video
न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का मुंह उतार दिया। सीफर्ट ने अफरीदी की रफ्तार की परवाह किए बगैर उनकी जमकर कुटाई की। सीफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाज के ओवर में चार छक्के जड़ते हुए कुल 26 रन बटोरे। अफरीदी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 किसी बुरे सपने की तरह रहा। पाकिस्तान को शिकस्त मिली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को पाकिस्तान को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से पराजित किया। बारिश के कारण मुकाबला प्रति पारी 15 ओवर का खेला गया।
पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने 135/9 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। न्यूजीलैंड को आसानी से जीत दिलाने में ओपनर टिम सीफर्ट ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 22 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
अफरीदी की कर दी किरकिरी
टिम सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी को कभी न भूलने वाला दर्द दिया। 30 साल के बल्लेबाज ने अफरीदी द्वारा किए पारी के तीसरे ओवर में कुल 26 रन बटोरे। इस ओवर में सीफर्ट ने चार छक्के जमाए। मेजबान बल्लेबाज ने अफरीदी की रफ्तार का जरा भी सम्मान नहीं किया और दनादन छक्कों की बरसात कर डाली।
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: अब तेरा क्या होगा...पाकिस्तान! बारिश के बीच न्यूजीलैंड के हाथों एक बार फिर मिली करारी शिकस्त
टिम सीफर्ट ने तीसरे ओवर की शुरूआत की छक्के के साथ की। उन्होंने अंपायर के सिर के ऊपर से लंबा छक्का जमाया। अगली यानी दूसरी गेंद पर सीफर्ट ने एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से छक्का जमाया। तीसरी गेंद डॉट रही।
चौथी गेंद पर सीफर्ट ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। फिर पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से आकर्षक सिक्स। आखिरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जड़ा।
Seifert has 7 letters, so does Maximum 🤌
Tim Seifert took Shaheen Afridi to the cleaners in his second over, smashing four sixes in it 🤯#NZvPAK pic.twitter.com/F5nFqmo7G6
— FanCode (@FanCode) March 18, 2025
न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत
टिम सीफर्ट की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 11 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
याद दिला दें कि न्यूजीलैंड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 59 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से पटखनी दी थी। अब दोनों देशों के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी जबकि पाकिस्तान वापसी करके सीरीज में बना रहना चाहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।