Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्‍तान टीम ने फिर कटवाई नाक, न्‍यूजीलैंड में जाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 06:17 PM (IST)

    पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से मात दी। कोई भी पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। सलामी जोड़ी का तो खाता तक नहीं खुला। इस हार के साथ ही पाकिस्तान टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान को पहले टी20 में मिली हार। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली मेजबान पाकिस्‍तान टीम इन दिनों न्‍यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को खेले गए पहले टी20 में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम 91 रन पर सिमट गई थी। जवाब में कीवी टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर ही टारगेट चेज कर लिया। इस हार के साथ ही पाकिस्‍तान टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

    पाकिस्‍तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

    मेन इन ग्रीन ने टी20 क्रिकेट इतिहास में अपना पांचवां सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन था। यह टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का अब तक का सबसे कम स्कोर भी है। इससे पहले 2016 में वेलिंगटन में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 101 रन बनाया था। अब यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी पीछे छूट गया है।

    पाकिस्तान का सबसे कम टी20I स्कोर

    • 74 बनाम ऑस्ट्रेलिया- दुबई, 2012
    • 82 बनाम वेस्टइंडीज- मीरपुर, 2014
    • 83 बनाम भारत- मीरपुर, 2016
    • 89 बनाम इंग्लैंड- कार्डिफ, 2010
    • 91 बनाम न्यूज़ीलैंड- क्राइस्टचर्च, 2025

    न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे कम टी20I स्कोर

    • 91 रन: क्राइस्टचर्च, 2025
    • 101 रन: वेलिंगटन, 2016
    • 105 रन: वेलिंगटन, 2018
    • 127 रन: दुबई, 2014
    • 130/7 रन: क्राइस्टचर्च, 2022

    18 मार्च को खेला जाएगा दूसरा मैच

    मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने हेगले ओवल में खेले गए सीरीज के पहले टी20I में पाकिस्तान को नौ विकेट से मात दी। 92 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट (44) और फिन एलन (29*) ने पावरप्ले में 53 रनों की ठोस साझेदारी की।

    सीफर्ट अबरार अहमद का शिकार बने, लेकिन टिम रॉबिन्सन (18) ने 11वें ओवर में लक्ष्य पूरा करने में मदद की, जिससे न्यूजीलैंड को 1-0 की बढ़त मिल गई। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च को खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: NZ Vs PAK 1st T20I: कप्तान बदला पर नहीं बदले हालात, न्यूजीलैंड के घर में बुरी तरह पिटा पाकिस्तान