Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs PAK: अब तेरा क्‍या होगा...पाकिस्‍तान! बारिश के बीच न्‍यूजीलैंड के हाथों एक बार फिर मिली करारी श‍िकस्‍त

    पाकिस्‍तान का न्‍यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन जारी है। सलमान आघा के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान को मंगलवार को न्‍यूजीलैंड के हाथों दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 गेंदें शेष रहते 5 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तान की टीम 0-2 से पिछड़ गई है। टिम सीफर्ट को उनकी आक्रामक पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 18 Mar 2025 12:51 PM (IST)
    Hero Image
    न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को दूसरे टी20 में 5 विकेट से मात दी

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान का खराब प्रदर्शन पीछा नहीं छोड़ रहा है। न्‍यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्‍तान को मंगलवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 गेंदें शेष रहते पांच विकेट की शिकस्‍त मिली। इसी के साथ पाकिस्‍तान की टीम पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 59 गेंदें शेष रहते 9 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। सलमान आघा के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान की क्राइस्‍टचर्च के बाद डुनेडिन में किरकिरी हुई।

    बारिश के कारण देरी

    बता दें कि पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच मंगलवार को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। समय की कटौती के कारण यह मुकाबला 15 ओवर प्रति पारी खेला गया। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया।

    यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्‍तान टीम ने फिर कटवाई नाक, न्‍यूजीलैंड में जाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

    पाकिस्‍तान की खराब बल्‍लेबाजी

    पाकिस्‍तान की शुरुआत खराब रही। जैकब डफी ने पहले ही ओवर में ओपनर हसन नवाज को मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया। नवाज खाता खोले बिना आउट हुए। यहां से ही कीवी गेंदबाजों ने अपनी पकड़ बना ली और नियमित अंतराल में पाकिस्‍तान को झटके दिए। पाकिस्‍तान के टॉप स्‍कोरर कप्‍तान सलमान आघा रहे, जिन्‍होंने 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से 46 रन बनाए।

    इसके अलावा शादाब खान (26) और शाहीन अफरीदी (22*) ने उपयोगी योगदान दिए। न्‍यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी, बेन सियर्स, जेम्‍स नीशम और ईश सोढ़ी को दो-दो विकेट मिले। हैरिस रउफ (1) रन आउट हुए। पाकिस्‍तान की टीम 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बना सकी।

    सीफर्ट की तूफानी पारी

    136 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड को टिम सीफर्ट (45) और फिन एलेन (38) ने 66 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। सीफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में चार छक्‍के जमाए, जो मैच में आकर्षण का केंद्र बना। सीफर्ट ने केवल 22 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से 45 रन बनाए।

    मोहम्‍मद अली ने शाहीन अफरीदी के हाथों कैच आउट कराकर सीफर्ट की पारी का अंत किया। इसके बाद जहांदाद खान ने एलेन को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके कीवी टीम को दूसरा झटका दिया। एलेन ने केवल 16 गेंदों में एक चौके और पांच छक्‍के की मदद से 38 रन बनाए।

    हैरिस रउफ ने डैरिल मिचेल (14) और जेम्‍स नीशम (5) को आउट किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मिचेल हेय (21*) ने न्‍यूजीलैंड को लगातार दूसरी जीत दिलाई। मेजबान टीम ने 11 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से पाकिस्‍तान को धूल चटाई।

    संक्षिप्‍त स्‍कोर:

    पाकिस्‍तान - 15 ओवर में 135/9

    न्‍यूजीलैंड - 13.1 ओवर में 137/5

    यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्‍तान टीम ने फिर कटवाई नाक, न्‍यूजीलैंड में जाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड