Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tilak Varma भी इंग्‍लैंड में खेलेंगे क्रिकेट, भारत नहीं इस टीम के साथ जुड़े

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:11 PM (IST)

    भारतीय टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के साथ खेलने का मौका मिलने वाला है। तिलक 18 जून से 2 अगस्त तक हैम्पशायर के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। तिलक हैम्पशायर के साथ चार काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे। हैदराबाद का यह बल्‍लेबाज पहली बार काउंटी खेलने जा रहा है।

    Hero Image
    तिलक वर्मा ने अब तक नहीं किया टेस्‍ट डेब्‍यू। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के साथ खेलने का मौका मिलने वाला है। तिलक 18 जून से 2 अगस्त तक हैम्पशायर के साथ खेलने के लिए तैयार हैं। तिलक हैम्पशायर के साथ चार काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे। हैदराबाद का यह बल्‍लेबाज पहली बार काउंटी खेलने जा रहा है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में तिलक की काउंटी चैंपियनशिप खेले की पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 टेस्‍ट

    हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा, "हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हैदराबाद के इंटरनेशनल खिलाड़ी तिलक वर्मा को हैम्पशायर काउंटी टीम ने यूके काउंटी चैंपियनशिप लीग में खेलने के लिए संपर्क किया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन हैम्पशायर काउंटी के साथ उनके शानदार कार्यकाल की कामना करता है।" काउंटी चैंपियनशिप में तिलक वर्मा उसी समय खेल रहे होंगे जब भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही होगी।

    ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: काइल वेरिन ने एक हाथ से लपका यादगार कैच, ट्रेविस हेड को सस्‍ते में जाना पड़ा पवेलियन

    तिलक वर्मा के करियर पर एक नजर

    तिलक वर्मा ने 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 50.16 की औसत से 1204 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्‍ट स्कोर 121 रहा है। उनके नाम पांच शतक और चार फिफ्ट हैं। उन्होंने आखिरी बार 2024 में दलीप ट्रॉफी के दौरान लाल गेंद के मैच में हिस्सा लिया था। तिलक ने 2023 में डेब्‍यू किया और तब से चार वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। तिलक ने 4 वनडे की 4 पारियों में 22.66 की औसत से 68 रन बनाए हैं। इसके अलावा 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में तिलक अब तक 749 रन ठोक चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: Steve Smith ने तोड़ डाला 99 साल पुराना रिकॉर्ड, विव रिचर्ड्स और एलेन बॉर्डर जैसे महान खिलाड़‍ियों को पछाड़ा