WTC Final 2025: काइल वेरिन ने एक हाथ से लपका यादगार कैच, ट्रेविस हेड को सस्ते में जाना पड़ा पवेलियन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। लंच तक कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी की। हालांकि साउथ अफ्रीका के इन गेंदबाजों के अलावा विकेटकीपर काइल वेरिन भी पहले सत्र के हीरो रहे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की आज, बुधवार से शुरुआत हुई। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लंच तक कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा की धारदार गेंदबाजी के चलते यह संभव हो पाया। हालांकि, साउथ अफ्रीका के इन गेंदबाजों के अलावा विकेटकीपर काइल वेरिन भी पहले सत्र के हीरो रहे। उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपककर खतरनाक होते जा रहे ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से 24वां ओवर मार्को यानसेन ने किया। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने फुल लेंथ की। हेड ने इसे फ्लिक करने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दाईं ओर गई। काइल ने एक बेहतरीन डाइव लगाकर कैच को एक हाथ से पकड़ लिया। इसके बाद तो साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अहम मैचों में खतरनाक पारियों खेलने वाले ट्रेविस हेड सस्ते में आउट हो चुके थे। उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका भी लगाया।
ये भी पढ़ें: 4 गेंदों में 2 विकेट.. Kagiso Rabada ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाई बैंड; ख्वाजा शर्मनाक क्लब में हुए शामिल
#MarcoJansen dismisses TravisHead after a splendid catch by #KyleVerreynne behind the stumps! 🔥
LIVE NOW 👉 https://t.co/9lZGHcdeVP #WTCFinal | #SAvAUS, Day 1, watch LIVE on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/i4HNMMtsrW
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 11, 2025
ट्रेविस हेड के आउट होने के साथ ही लंच हो गया। लंच तक कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। पहले सत्र की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू से ही लड़खड़ा गई। 12 के स्कोर कंगारू टीम को पहला झटका लगा। 20 गेंदों का सामना करने के बाद भी उस्मान ख्वाजा का खाता तक नहीं खुला। 3 नंबर पर आए कैमरून ग्रीन भी 4 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेना ने 56 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह 17 रन ही बना सके। इसके बाद खतरनाक नजर आ रहे ट्रेविस हेड एक अच्छे कैच के चलते पवेलियन लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।