4 गेंदों में 2 विकेट.. Kagiso Rabada ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाई बैंड; ख्वाजा शर्मनाक क्लब में हुए शामिल
Kagiso Rabada Wickets WTC Final 2025 लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025 Final) का फाइनल खेला जा रहा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को कगिसो रबाडा ने शानदार शुरुआत दिलाई। रबाडा ने शानदार गेंदबाजी से एक ओवर में दो विकेट झटके।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kagiso Rabada Wickets WTC Final 2025: लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025 Final) का फाइनल खेला जा रहा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को कगिसो रबाडा ने शानदार शुरुआत दिलाई।
रबाडा ने शानदार गेंदबाजी से एक ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को जल्दी आउट करके ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया। इस दौरान तेज गेंदबाज रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
Kagiso Rabada ने WTC Final 2025 में बरपा कहर
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल मैच में कगिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए एक ओवर में दो विकेट लिए। अफ्रीका की तरफ से कप्तान टेम्बा बावुमा ने उन्हें सबसे पहले गेंद थमाई। प्रमुख तेज गेंदबाज ने 11 जून को गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की।
जोहान्सबर्ग के 30 साल के तेज गेंदबाज ने मैच के पहले तीन ओवरों में कोई रन खर्च नहीं किया और फिर चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया।
ख्वाजा, जो WTC 2023-25 चक्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, वह फाइनल मैच में 20 गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
यह भी पढ़ें: Jay Shah ने Lord's में घंटी बजाकर किया WTC Final 2025 का शंखनाद... क्या होती है ये परंपरा; सबकुछ जानें
उनका कैच डेविड बेडिंगम ने लपका। इस दौरान उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ा। पुरुष टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे लंबे समय तक ( सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर) शून्य पर आउट होने के मामले में उस्मान ख्वाजा तीसरे नंबर पर सैमी जोन्स के साथ संयुक्त रूप से शामिल हैं।
स्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा गेंद खेलकर शून्य पर आउट
- डेविड वार्नर (22 गेंद)
- शॉन मार्श (21)
- सैमी जोन्स (20)
- उस्मान ख्वाजा (20)
ख्वाजा के आउट होने के बाद ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला, लेकिन उसी ओवर आखिरी गेंद पर रबाडा ने एडेन मार्कराम द्वारा उन्हें कैच आउट कराया। इस तरह ग्रीन 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए।
Kagiso Rabada delivers big time for South Africa with two wickets in an over 🔥
Catch the action live on our official broadcasters here ➡ https://t.co/oas2Rsdptj#Cricket #CricketReels #WTC25 pic.twitter.com/I9vOR8nCup
— ICC (@ICC) June 11, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।