Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steve Smith ने तोड़ डाला 99 साल पुराना रिकॉर्ड, विव रिचर्ड्स और एलेन बॉर्डर जैसे महान खिलाड़‍ियों को पछाड़ा

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:44 PM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक जमाया और कई रिकॉर्ड्स तोड़े। स्मिथ ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 99 साल पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया। इसके अलावा उन्‍होंने अर्धशतक जमाकर विव रिचर्ड्स और एलेन बॉर्डर जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाजों को पीछे छोड़ा।

    Hero Image
    स्‍टीव स्मिथ ने अर्धशतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स बनाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2025 में अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। स्मिथ ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 112 गेंदों में 10 चौके की मदद से 66 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिथ ने लॉर्ड्स मैदान पर 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और इतिहास के पन्‍नों पर अपना नाम दर्ज कराया। स्मिथ लॉर्ड्स पर सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले गैर-इंग्लिश बल्‍लेबाज बने। स्मिथ लॉर्ड्स पर अपना छठा टेस्‍ट खेल रहे हैं और उन्‍होंने दो शतक व तीन अर्धशतकों की मदद से 591 रन बनाए।

    99 साल पुराना र‍िकॉर्ड टूटा

    स्मिथ ने ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज वॉरेन बार्ड्स्‍ले का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 1909-1926 के बीच लॉर्ड्स मैदान पर 575 रन बनाए। इस दौरान बार्ड्स्‍ले ने चार अर्धशतक और दो शतक जड़े। वेस्‍टइंडीज के गैरी सोबर्स इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने 1957 से 1973 के बीच 571 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं।

    गैर इंग्लिश बल्‍लेबाजों द्वारा लॉर्ड्स पर बनाए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन
    खिलाड़ी साल (लॉर्ड्स पर कब से कब तक)
    लॉर्ड्स पर रन
    अर्धशतक
    शतक
    स्‍टीव स्मिथ 2010-2025 591 5 2
    वारेन बार्ड्स्‍ले 1909-1926 575 4 2
    गैरी सोबर्स 1957-1973 571 4 2
    डॉन ब्रेडमैन 1930-1948 551 3 2
    शिवनारायण चंद्रपॉल 2000-2012 512 5 1
    दिलीप वेंगसरकर 1979-1990 508 4 3

    यह भी पढ़ें: स्‍टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर बल्‍ले से किया तांडव, WTC Final में ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्‍लेबाज

    डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के पहले खिलाड़ी

    स्‍टीव स्मिथ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने भारतीय बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने फाइनल में 199 रन बनाए थे। इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर ट्रेविस हेड हैं, जिन्‍होंने 192 रन बनाए हैं। रोह‍ित शर्मा (122) और विराट कोहली (120) क्रमश: चौथे व पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं।

    डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में सबसे ज्‍यादा रन
    खिलाड़ी रन शतक अर्धशतक
    स्‍टीव स्मिथ 221 1 1
    अजिंक्‍य रहाणे 199 0 1
    ट्रेविस हेड 192 1 0
    रोहित शर्मा 122 0 0
    विराट कोहली 120 0 0

    विव-बॉर्डर को पीछे छोड़ा

    स्‍टीव स्मिथ इंग्‍लैंड में विदेशी बल्‍लेबाजों में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। स्मिथ ने 43 पारियों में 18 अर्धशतक जमाए। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान विव रिचर्ड्स और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान एलेन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा। रिचर्ड्स ने 34 जबकि बॉर्डर ने 43 पारियों में 17 अर्धशतक जमाए।

    ऑस्‍ट्रेलिया रचना चाहेगा इतिहास

    बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। ऑस्‍ट्रेलिया का लक्ष्‍य लगातार दूसरी बार डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल 2025 जीतकर ऐसी पहली टीम बनना होगा, जिसने अपने खिताब की रक्षा की।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025: काइल वेरिन ने एक हाथ से लपका यादगार कैच, ट्रेविस हेड को सस्‍ते में जाना पड़ा पवेलियन