ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन भारतीय लेंगे वैभव सूर्यवंशी और उनकी टीम से पंगा, एक तो है विराट कोहली का फैन
भारत की अंडर-19 टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी लेकिन उनके सामने भारत से नाता रखने वाले तीन खिलाड़ी होंगे जो ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों का परिवार काफी पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था और अब तीनों इसी देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की नजरें रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच पर होंगी, लेकिन इसी दिन भारत की अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला मैच खेलेगी। सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का एलान हो गया है और उसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।
आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स और यश देशमुख का नाता भारत से है और उनके सामने अपने ही देश के खिलाड़ी होंगे। इन तीनों का सपना एक ही है, ऑस्ट्रेलियाई टीम से खेलना। ऑस्ट्रेलिया में बसने की चुनौतियों के साथ इनके परिवार के सामने अपने बेटों को उच्च स्तर की क्रिकेट खिलाने के लिए काफी कुछ करना पड़ा। तीनों अपने परिवार की इस स्थिति से वाकिफ हैं।
जेम्स का एक सपना हुआ पूरा
बॉलिंग ऑलराउंडर जेम्स के पिता जोमेश और स्मिता का नाता केरल के वायनाड से है। वह बेहतर करियर के लिए ऑस्ट्रेलिया आ गए थे। शुरुआत में उन्हें यहां परेशानी हुई लेकिन बाद में सब कुछ नॉर्मल हो गया। जेम्स के लिए यहां शिफ्ट होना आसान नहीं था। वह सिडनी से एक घंटे की दूरी पर बसे सेंट्रल कोस्ट में रहते हैं और वहां से ट्रेनिंग, मैचों के लिए आना काफी मुश्किल होता है लेकिन उनके माता-पिता ने इस संघर्ष को आसान कर दिया।
जेम्स इस साल की शुरुआत में सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में वॉटर ब्वॉय की भूमिका में थे और इस दौरान उन्होंने जॉश हेजलवुड और मिचेल मार्श से मिलने का अपना सपना पूरा कर दिया। जेम्स ने समाचार एजेंसी पीटीआई से ब्रिस्बेन से बात करते हुए कहा, "शुरुआत में बहुत ज्यादा टीमें मुझे साइन नहीं करना चाहती थीं, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि रग्बी लीग क्रिकेट क्लब ने मुझे सीजन के बीच में साइन किया।"
जेम्स ने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि सिडनी टेस्ट के दौरान मैं वॉटर ब्वॉय बना और अपने उन हीरों से मिल सका जिनको मैं टीवी पर देखता था। मुझे मिचेल मार्श के साथ समय बिताने का मौका मिला। मैंने हेजलवुड से भी बात की।"
आर्यन के फेवरेट हैं विराट कोहली
जैम्स की तरह आर्यन का भी नाता भारत से है। यह बैटिंग ऑलराउंडर चंडीगढ़ का रहने वाला है। उनके लिए भी ऑस्ट्रेलियाई शैली से सामांजस्य बिठाना आसान नहीं था। उनके पिता रमन शर्मा साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया आए थे। वह यहां अपने भाई की शादी में आए थे और फिर यहीं के होकर रह गए।
उन्होंने कहा, "मैंने एपिंग क्रिकेट क्लब में खेलना शुरू किया जहां एंड्रयू बेनेट और मिचेल रोगेनेडा ने मेरी मदद की। अब मैं बीते तीन साल से कार्लटन क्लब में क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं क्रिकेट विक्टोरिया के टॉम इवांस, ट्रेविस डी और जॉन होलैंड का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। "
आर्यन का सपना है कि वह अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मिल सकें। उन्होंने कहा, "मेरे फेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली हैं। मैंने हमेशा उनसे प्ररेणा ली है। अगर मुझे कभी उनसे मिलने और बात करने का मौका मिला तो ये मेरे लिए शानदार अनुभव होगा।"
क्या है यश देशमुख की कहानी
महाराष्ट्र के यश देशमुख के लिए ऑस्ट्रेलिया में बसने के शुरुआती दिन काफी मुश्किल भरे रहे थे। उन्होंने बताया, "यहां शिफ्ट होना आसान नहीं था। काफी कुछ दिक्कतें आईं। भाषा, संस्कृति काफी अलग थीं लेकिन हमने मैनेज कर लिया। मेरे लिए यहां सबसे बड़ी चुनौती उन बच्चों से डील करना था जो फिजिकली मुझसे काफी अलग थे।"
यश ने कहा, "मैं कहूंगा कोच मिच यार्सली ने मुझे काफी मदद की। वह मेरे ग्रीन शील्ड कोच और क्लब के बाहर के मेरे कोच हैं। उन्होंने मुझे मेरे खेल को बेहतर बनाने में काफी मदद की।"
यह भी पढ़ें- 'कोई क्लास नहीं': भारतीय स्टार ने पाकिस्तान टीम की कर दी भारी बेइज्जती, सुनकर सलमान आगा के कानों से आने लगेगा खून
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा जोर का झटका! स्टार ऑलराउंडर की इंजरी पर आया अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।