Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली ही नहीं आज ही के दिन 5 और दिग्‍गज कर चुके टेस्‍ट डेब्‍यू, अब Sai Sudharsan भी इस लिस्‍ट में शामिल

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:34 PM (IST)

    20 जून का दिन भारतीय टेस्‍ट इतिहास में एक खास है। इस दिन 6 भारतीय प्‍लेयर्स ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया। इनमें राहुल द्रविड़ सौरव गांगुली विराट कोहली अभिनव मुकुंद प्रवीण कुमार और साई सुदर्शन शामिल हैं। सुदर्शन को आज इंग्‍लैंड के खिलाफ हेडिंग्‍ले में चेतेश्‍वर पुजारा ने डेब्‍यू कैप सौंपी। हालांकि वह पहली पारी में खाता तक नहीं खेल पाए।

    Hero Image
    6 प्‍लेयर 20 जून को कर चुके टेस्‍ट डेब्‍यू। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 20 जून भारतीय टेस्‍ट इतिहास में एक खास दिन है। इस दिन 1-2 नहीं पूरे 6 भारतीय प्‍लेयर्स ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया। इनमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली, अभिनव मुकुंद, प्रवीण कुमार और साई सुदर्शन शामिल हैं। सुदर्शन ने आज इंग्‍लैंड के खिलाफ हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टेस्‍ट कैप पहनी। चेतेश्‍वर पुजारा ने उन्‍हें यह कैप सौंपी। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्‍ट खेलने वाले 317वें प्‍लेयर बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1996 में द्रविड़ का डेब्‍यू

    राहुल द्रविड़ ने 20 जून 1996 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में 164 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 286 पारियों में 52.31 की औसत और 42.51 की स्‍ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए। टेस्‍ट में द्रविड़ ने 63 अर्धशतक के साथ ही 36 शतक भी लगाए। वह टेस्‍ट में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

    दादा ने बनाए 7212 रन

    पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने भी 20 जून 1996 को इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत की थी। दादा ने अपने करियर में खेले 113 टेस्‍ट की 188 पारियों में 7212 रन ठोके थे। क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में उनकी औसत 42.17 की और स्‍ट्राइक रेट 51.25 की रही। गांगुली के नाम टेस्‍ट में 35 अर्धशतक के साथ ही 16 शतक हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: काली पट्टी पहनकर उतरे भारत और इंग्‍लैंड के प्लेयर, जानें क्‍या है इसका कारण

    विराट के डेब्‍यू को 14 साल

    20 जून 2011 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले विराट कोहली ने 123 टेस्‍ट की 210 पारियों में 9230 रन बनाए। विराट ने टेस्‍ट में 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी ठोके थे। इस फॉर्मेट में किंग कोहली की औसत 46.85 की और स्‍ट्राइक रेट 55.57 की रही। वह टेस्‍ट में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं।

    विराट कोहली के साथ ही तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। मुकुंद ने 7 टेस्‍ट की 14 पारियों में 22.85 की औसत और 45.71 की स्‍ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। वहीं प्रवीण कुमार ने 6 टेस्‍ट की 11 पारियों में 27 सफलताएं प्राप्‍त की थीं। इस दौरान उन्‍होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: साई सुदर्शन ने किया टेस्‍ट डेब्‍यू, चेतेश्‍वर पुजारा ने सौंपी कैप

    ये भी पढ़ें: खत्म हुआ 8 साल का वनवास, 3005 दिन बाद करुण नायर ने पहनी सफेद जर्सी; नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड