Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हुआ 8 साल का वनवास, 3005 दिन बाद करुण नायर ने पहनी सफेद जर्सी; नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 05:31 PM (IST)

    घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन ने करुण नायर को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में जगह दी। पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलते ही करुण नायर के नाम एक दुर्लभ रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब वह भारत के लिए दो मैचों के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट मिस करने वालों की सूची में चौथे स्थान मौजूद हो गए।

    Hero Image
    करुण नायर को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मिली जगह। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आठ साल बाद करुण नायर को भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। वह 2024-25 सीजन में रणजी ट्रॉफी में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रदर्शन को देखकर टीम प्रबंधन ने करुण नायर को इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में जगह दी। पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलते ही करुण नायर के नाम एक दुर्लभ रिकॉर्ड दर्ज हो गया। अब वह भारत के लिए दो मैचों के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट मिस करने वालों की सूची में चौथे स्थान मौजूद हो गए। जयदेव उनादकट इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

    जयदेव उनादकट पहले स्थान पर

    जयदेव उनादकट ने दो टेस्ट मैच के बीच 118 टेस्ट मैच मिस किए हैं। दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक और तीसरे नंबर पर पार्थिव पटेल हैं। करुण नायर चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने दो टेस्ट के बीच कुल 77 मैच मिस किए। वहीं, पांचवें स्थान पर अभिनव मुकुंद का नाम दर्ज है।

    खिलाड़ी मिस मैच साल
    जयदेव उनादकट 118 2010-2022
    दिनेश कार्तिक 87 2010-2018
    पार्थिव पटेल 83 2008-2016
    करुण नायर 77 2017-2025
    अभिवन मुकुंद 56 2011-2017

    तिहरा शतक ज़ड़ने के बाद भी टीम से हुए बाहर

    बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बावजूद करुण नायर को 2017 में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की। वह कर्नाटक से विदर्भ चले गए, जहां इस खिलाड़ी ने ढेरों रन बनाए और घरेलू क्रिकेट में सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बन गए।

    टेस्ट टीम में वापस आने के बारे में अपनी भावनाओं का खुलासा किया। करुण ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक इंतजार किया था और उन्हें आश्चर्य होता था कि क्या उन्हें कभी फिर से टेस्ट जर्सी पहनने का मौका मिलेगा या नहीं? अपनी वापसी के बाद जब उन्होंने पहली बार सभी को देखा तब उन्हें एहसास हुआ कि वह फिर से टीम में वापस आ गए हैं।

    करुण नायर ने जाहिर की भावनाएं

    करुण ने बीसीसीआई टीवी पर कहा, ऐसे कई मौके थे जब मैं टीवी पर सबको देख रहा था और सोच रहा था कि मुझे दोबारा मौका कब मिलेगा? इसलिए जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया और पहली बार सबको देखा तो मुझे लगा कि मैं वापस आ गया हूं।

    दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि यह अनुभवी खिलाड़ी आगामी घरेलू सत्र के लिए कर्नाटक वापस लौट जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ENG vs IND: टीम से हुआ बाहर, फिटनेस के कारण फूट-फूट कर रोया, मां ने कोच बनकर दी ट्रेनिंग, अब इंग्लैंड में खूंटा गाड़ने को तैयार भारत का लाल