IND vs ENG 1st Test: साई सुदर्शन ने किया टेस्ट डेब्यू, चेतेश्वर पुजारा ने सौंपी कैप
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की आज से शुरुआत हुई। पहले मैच में भारत की टक्कर इंग्लैंड से हो रही है। यह मैच लॉर्ड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साई सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपी। इसके साथ ही वह टेस्ट में डेब्यू करने वाले 317वें भारतीय प्लेयर बन गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल की आज से शुरुआत हो गई है। पहले मैच में भारत की टक्कर इंग्लैंड से हो रही है। यह मैच लॉर्ड्स के हेडिंग्ले में खेला शुरू होने वाला है। मुकाबले से पहले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साई सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपी। इसके साथ ही वह टेस्ट में डेब्यू करने वाले 317वें भारतीय प्लेयर बन गए। साई हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2025 में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं।
साई सुदर्शन ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 3 वनडे की 3 पारियों में 63.50 की औसत और 89.43 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने 15 मुकाबलों में 759 रन कूट दिए थे। इस दौरान उन्होंने 54.21 की बेहतरनी औसत और 156.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। 18वें सीजन में उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक निकला था।
Test Cap number 3⃣1⃣7⃣
Congratulations to Sai Sudharsan, who is all set to make his Test Debut 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/wn8kaXdln6
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सुदर्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 29 मैच की 49 पारियों में 39.93 की औसत और 55.06 की स्ट्राइक रेट से 1957 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुदर्शन के नाम 5 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 213 रन है।
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम में करुण नायर की वापसी हुई है। उन्होंने 2017 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
🚨 Toss Update 🚨
England win the toss and elect to bowl against #TeamIndia in the 1st Test.
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND pic.twitter.com/5aL2yN5K3s
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
ये भी पढ़ें: Joe Root vs Jasprit Bumrah: जो की 'रूट' उखाड़ फेकेंगे बुमराह, इंग्लैंड बैटर पर कहर बनकर टूटते हैं भारतीय पेसर
भारतीय टीम की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
#TeamIndia's Playing XI for the 1st Test 🙌
Sai Sudharsan makes his Test Debut 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND pic.twitter.com/r4UkgH2pZ4
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
ये भी पढ़ें: Sanjay Manjrekar ने फिर लिया रवींद्र जडेजा से पंगा, सीरीज से पहले गिना दीं कमियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।