Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Manjrekar ने फिर लिया रवींद्र जडेजा से पंगा, सीरीज से पहले गिना दीं कमियां

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:45 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। सीरीज की शुक्रवार 20 जून से शुरुआत हो रही है। इससे पहले मांजरेकर ने कहा है कि रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत प्रभावी नहीं हो सकते हैं। टेस्ट सीरीज के दौरान यह भारत के लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है।

    Hero Image
    7 नंबर पर मिल सकता जडेजा को मौका। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। सीरीज की शुक्रवार, 20 जून से शुरुआत हो रही है। इससे पहले मांजरेकर ने कहा है कि रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत प्रभावी नहीं हो सकते हैं। टेस्ट सीरीज के दौरान यह भारत के लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है। मांजरेकर ने कहा कि अगर जडेजा गेंद से महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डाल पाए तो यह भारत के लिए एक बड़ी समस्या होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जडेजा ने चटकाए थे 19 विकेट

    मांजरेकर ने बताया कि पिछले साल जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था तब जडेजा के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर बातचीत में मांजरेकर ने कहा, "जडेजा इस सीरीज में ज्‍यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकते हैं, यह भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।"

    जडेजा ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पाच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में आठ पारियों में 19 विकेट हासिल किए। मांजरेकर ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में जडेजा के अलावा कुलदीप यादव के होने से स्पिन आक्रमण मजबूत हो सकता है।

    कुलदीप यादव अच्‍छे ऑप्‍शन हैं

    मांजरेकर ने कहा, "आपको लग सकता है कि आपको स्पिन के लिए कुछ और सपोर्ट चाहिए, लेकिन इंग्लैंड में पहले टेस्ट में कुलदीप यादव के साथ जाना अकल्पनीय है। कुलदीप यादव एक अच्‍छे ऑप्‍शन हैं। मुझे लगता है कि गौतम गंभीर ऐसे व्यक्ति हैं जो नियम के मुताबिक नहीं चलेंगे, कौन जानता है कि भारत अपनी टीम में जडेजा और कुलदीप दोनों को रखना चाहेगा।"

    ये भी पढ़ें: इंग्‍लैंड में भारतीय टीम की कमान संभालेगा मुंबई का यह प्‍लेयर, लॉर्ड्स तक का सफर तय करने की कहानी बेहद रोचक

    जडेजा ने इंग्‍लैंड में लिए हैं 21 विकेट

    जडेजा ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 21 पारियों में 21 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 2 बार पंजा भी खोला है। दूसरी ओर कुलदीप ने इंग्लैंड में केवल एक टेस्ट खेला है। SENA देशों में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसके बाद भी वह नंबर 7 के मजबूत दावेदार हैं।

    ये भी पढ़ें: ENG vs IND: टीम से हुआ बाहर, फिटनेस के कारण फूट-फूट कर रोया, मां ने कोच बनकर दी ट्रेनिंग, अब इंग्लैंड में खूंटा गाड़ने को तैयार भारत का लाल