Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भेदभाव भूलो और एक हो जाओ', ऐतिहासिक जीत के बाद टेम्बा बावुमा ने दिया देश को खास संदेश

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:07 PM (IST)

    टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।इस ऐतिहासिक जीत के बाद बावुमा ने अपने देश के नाम एक खास संदेश दिया है। उन्होंने पूरे देश से एक हो जाने और सारे भेदभाव भूल जाने की बात कही है। बावुमा का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है।

    Hero Image
    टेम्बा बावुमा ने ऐतिहासिक जीत के बाद देश को दिया संदेश

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेम्बा बावुमा ने अपनी कप्तानी में इतिहास रच दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी और पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी उठाई। इस जीत के बाद बावुमा ने अपने देश के नाम एक खास संदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बावुमा के करियर के लिए बहुत बड़ी बात है। सिर्फ बावुमा के लिए ही नहीं साउथ अफ्रीका के लिए ये भी ये बड़ी बात है। उस देश के लिए जहां काले-गौरे के भेद आज भी चरम पर है। जहां लोग आपस में बंटे हुए हैं। एक अच्छा लीडर वही होता है जो मौका मिलने पर इस तरह के भेदभाव को पाटने की कोशिश करे। बावुमा को मंच मिला क्रिकेट का और उन्होंने संदेश अपने देश में बेहतर समाज बनाने का दे दिया। साउथ अफ्रीका को ये जीत उसके पहले अश्वेत कप्तान के नेतृत्व में मिली है जो इस जीत को और खास बनाता है।

    यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: न दर्द देखा न दबाव, साउथ अफ्रीका के इन 5 जांबाजों ने लहराया परचम; ऐसे लिखी ऐतिहासिक जीत की कहानी

    'एक हो जाओ'

    बावुमा वो कप्तान हैं जिसने ट्रॉफी से आगे की लड़ाई लड़ी है। ये लड़ाई लोगों को प्ररेणा देने वाली है। ये लड़ाई किसी भी परिस्थिति में मैदान न छोड़ने का संदेश देती है और बावुमा ने इसी के साथ अपने देश को एक होने का संदेश भी दिया है। मैच के बाद बावुमा ने कहा, "हम एक टीम के तौर पर फाइनल में आए। हमने जो रास्ता लिया था उस पर लोगों को शक था। हमारे बारे में कहा गया कि हमने कमजोर टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं। हम इस बात से खुश हैं कि हम अपना बेस्ट देने में सफल रहे।"

    बावुमा ने कहा, "एक देश के तौर पर, हमारे पास एक मौका है। हम कई बार बंट जाते हैं। हमें इन सभी चीजों को भूलना होगा। इस पल को जीना होगा और एक होना होगा। मैं जानता हूं कि घर में हमारे लोग इस जीत का जश्न मना रहे होंगे। आप हम पर विश्वास कर सकते हैं कि हम भी सेलिब्रेट कर रहे होंगे।"

    खेली दमदार पारी

    बावुमा ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की दमदार कप्तानी की है। पहली पारी में जब साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों के सामने 138 रनों पर ढेर हो गई थी तब टीम पर संकट था, लेकिन बावुमा ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कप्तानी से ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। उन्होंने गेंदबाजों के साथ मिलकर ऐसा जाल बिछाया जिसमें ऑस्ट्रेलिया फंसती चली गई। इसके बाद बावुमा ने बल्लेबाजी में कमाल किया। उन्होंने चोट के बाद भी विकेट पर पैर जमाए और शानदार पारी खेली। बावुमा ने दर्द से जूझते हुए 66 रनों की पारी खेल एडेन मार्करम के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।

    यह भी पढ़ें- WTC Final 2025: 'वो विवाद के बाद...' ऐतिहासिक जीत के बाद आया टेम्बा बावुमा का पहला रिएक्शन, इन 2 खिलाड़ियों का सराहा