Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: 'वो विवाद के बाद...' ऐतिहासिक जीत के बाद आया टेम्बा बावुमा का पहला रिएक्शन, इन 2 खिलाड़ियों का सराहा

    साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि उनको कुछ समय के लिए ऐसा लग रहा है कि वह लॉर्ड्स में नहीं बल्कि अपने घर में खड़े हैं। बावुमा ने कहा कि उनकी टीम फाइनल में विश्वास लेकर आई थी जिस पर वो खरी उतरी।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 14 Jun 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने जीती टेस्ट चैंपियनशिप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने वो काम कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली इस टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस टीम से उम्मीद इसलिए नहीं थी क्योंकि ये टीम बड़े मौकों पर कई बार चोकर्स साबित हुई और फिर इसका सामना आईसीसी फाइनल जीतने के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया से था। लेकिन इतिहास बदल गया और ये हुआ बावुमा की कप्तानी में। अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले बावुमा इस ऐतिहासिक जीत पर बेहद खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 1998 में आईसीसी नॉक आउट ट्रॉफी जीती थी जो अब चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका के हिस्से खिताब आया है। इस मैच में बावुमा ने बताया कि वह इरादे के कितने पक्के हैं। तीसरे दिन मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद भी उन्होंने बैटिंग की और टीम की जीत की नींव रखी। बावुमा ने 66 रनों की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- WTC 2025 Final Prize Money: चैंपियन साउथ अफ्रीका सहित ऑस्ट्रेलिया की छप्पर फाड़ कमाई, टीम इंडिया भी करोड़ों कमा गई

    ये खास पल

    ये कुछ दिन काफी स्पेशल रहे। ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ्रीका में हैं। हमने काफी मेहनत की। हम यहां काफी विश्वास के साथ आए थे. हम इस बात से खुश हैं कि जिस परिणाम को सोच कर आए थो वो मिला। हमारे लिए खास पल, घर में साउथ अफ्रीका के लिए खास पल, काश महसूस कर रहा हूं। इसे पचाने में कुछ दिन लगेंगे। ऊर्जा हमारे अंदर थी, एक टीम के तौर पर हम ये चाह रहे थे। हमने शानदार खेल दिखाया। हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। हम काफी लंबे समय से कंधे पर जिम्मेदारी उठा रहे थे. उम्मीद है कि ये कई ट्रॉफियां जीतने की शुरुआत होगी।"

    रबाडा और मार्करम को सराहा

    बावुमा ने इस मैच में नौ विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा और शतक जमाने वाले एडेन मार्करम की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "रबाडा बड़े खिलाड़ी हैं। कुछ दिन पहले मैं आईसीसी हॉल ऑफ फेम में गया था और मुझे लगता है कि अगले कुछ सालों में वह इसमें शामिल हो जाएंगे। वह इस मैच में विवाद के बाद आए थे। एडेन शानदार हैं। लोगों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए थे और देखिए उन्होंने क्या किया। वह और रबाडा ने अपना दम दिखाया है।

    यह भी पढ़ें- WTC Final SA vs AUS: 27 साल बाद हटा चोकर्स का तमगा, साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का तिलिस्म, टेस्ट क्रिकेट को मिला नया सरताज