तनजानिया ने रचा इतिहास, आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार किया क्वालीफाई
तनजानिया ने अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 2026 में जिंबाब्वे में होने वाले आईसीसी इवेंट में तनजानिया की टीम पहली बार शिरकत करेगी। तनजानिया ने नाइजीरिया में अफ्रीकन क्वालीफायर्स में लगातार पांच मैच जीते और अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। तनजानिया ने केन्या और नामीबिया को पीछे छोड़ते हुए जगह पक्की की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तनजानिया ने अगले साल होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तनजानिया ने नाइजीरिया में अफ्रीकन क्वालीफायर्स में लगातार पांच मैच जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।
जिंबाब्वे की मेजबानी में 2026 में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में तनजानिया की टीम पहली बार शिरकत करेगी। लक्ष्य बकरानिया के नेतृत्व वाली टीम ने अपने आखिरी राउंड रॉबिन मैच में सिएरा लियोन के खिलाफ जीत दर्ज करके टूर्नामेंट जीता और परफेक्ट 10 अंक हासिल किए।
तनजानिया ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नामीबिया (8 अंक) और केन्या (6 अंक) को पीछे छोड़ा। तनजानिया क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन मार्ग के जरिेये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। कप्तान बकरानिया ने कहा, 'मेरे पास शब्द नहीं और यह अविश्वसनीय है कि हमने अपने इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।'
यह भी पढ़ें: 407 गेंद 371 रन, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक; तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड
कप्तान ने क्या कहा
तनजानिया देश के लिए यह शानदार पल है। यह टीम की कड़ी मेहनत और तनजानिया क्रिकेट एसोसिएशन के समर्थन व प्रोत्साहन का नतीजा है। 2026 में वर्ल्ड कप में हम अन्य प्रतिस्पर्धी देशों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
तनजानिया बनी 12वीं टीम
तनजानिया आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 12वीं टीम बनी। 10 टीमों को ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मिली थी। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप का गत चैंपियन है, जिसने फाइनल में भारत को 79 रन से मात देकर खिताब जीता था। 2026 एडिशन की मेजबानी करने वाले जिंबाब्वे को भी ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मिली है।
चार टीमों का तय होना बाकी
बता दें कि टूर्नामेंट के लिए चार टीमों का तय होना बचा है। चार बचे हुए रीजनल फाइनल्स से एक स्थान सुरक्षित है। एशिया और पूर्वी एशिया-प्रशांत के क्वालीफायर स्थान अप्रैल में तय किए जाएंगे, जबकि यूरोपीय और अमेरिकी क्वालीफायर अगस्त में समाप्त होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।