407 गेंद 371 रन, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक; तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड के टॉम बैंटन ने काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की तरफ से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर क्लब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और तिहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 407 गेंद में 371 रन बनाए जिसमें 56 चौके और दो छक्का लगाया। बैंटन ने जस्टिन लैंगर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बैंटन ने आईपीएल 2025 के लिए अपना नाम दिया था। ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे इंग्लैंड के 26 साल के युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर गरजा है। टॉम बैंटन ने काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की तरफ से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर क्लब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है और तिहरा शतक जड़ दिया है। उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला।
ऑक्शन के लिए उनका ब्रेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। एक तरफ आईपीएल 2025 चल रहा है और दूसरी तरफ इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट के मैच खेले जा रहे हैं। ऐसे में टॉम बैंटन ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए कमाल कर दिया है। वह घरेलू क्रिकेट में काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट के लिए खेल रहे हैं।
टॉम बैंटन ने जड़ा तिहरा शतक
टॉम बैंटन ने काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट की तरफ से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर क्लब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और तिहरा शतक जड़ दिया। बैंटन ने 407 गेंद में 371 रन बनाए, जिसमें 56 चौके और 2 छक्का लगाया। उनके आगे वॉर्सेस्टरशायर के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और जमकर रन लुटाए।
तोड़ा जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड
टॉम बैंटन समरसेट के लिए फर्स्ट क्लास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जस्टिन लैंगर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। लैंगर ने साल 2006 में समरसेट की तरफ से खेलते हुए सरे क्लब के खिलाफ 342 रन की पारी खेली थी। अब टॉम बैंटन लैंगर आगे निकल गए हैं। लैंगर इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच हैं।
इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट
गौरतलब हो कि टॉम बैंटन इंग्लैंड की नेशनल टीम से भी खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 7 वनडे मैचों में कुल 172 रन बनाए हैं। वहीं 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके बल्ले से 327 रन निकले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।