Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने कोलंबो में श्रीलंका के 1996 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात

    श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी ने 1996 वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान मार्वन अटापट्टू चामिंडा वास मौजूदा सीनियर मेंस टीम के कोच सनथ जयसूर्या और अरविंदा डी सिल्वा मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियो ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ शानदार बातचीत।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 06 Apr 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीलंकाई खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी श्रीलंका यात्रा के दौरान सुर्खियां बटोरी हैं। अपने दौरे पर उन्होंने श्रीलंका के 1996 वर्ल्ड कप के विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ियों मार्वन अटापट्टू, चामिंडा वास, मौजूदा सीनियर मेंस टीम के कोच सनथ जयसूर्या और अरविंदा डी सिल्वा से मुलाकात की। इन सभी पूर्व सितारों ने 1996 में श्रीलंका की वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हुईं और प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसकी झलकियां एक्स पर शेयर कीं। उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट के कई पूर्व सितारों के साथ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि वे दिग्गजों से मिलकर कितने खुश हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 1996 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ शानदार बातचीत। जरूर देखें..."

    पीएम मोदी को भेंट किया मोमेंटो

    इस अवसर पर कुमार धर्मसेना, अरविंद डिसिल्वा, सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, उपुल चंदना और मार्वन अटापट्टू सहित टीम के अन्य सदस्यों ने मोदी को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधानमंत्री के आधिकारिक सोशल मीडिया खाते से बातचीत की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा गया,'कोलंबो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत की, जिसने उस साल विश्व कप जीता था। यहां उनकी बातचीत की कुछ झलकियां साझा की गयी है।'

    श्रीलंका की 1996 वर्ल्ड कप जीत की बात करें तो इस टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनों टीमें 17 मार्च 1996 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस शानदार इवेंट के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं।

    रणतुंगा की कप्तानी में हुआ कमाल

    अर्जुन रणतुंगा की अगुआई वाली श्रीलंका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 241 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर 74 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रिकी पोंटिंग ने 45 रन जोड़े जबकि माइकल बेवन 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

    श्रीलंका की ओर से अरविंदा डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, कुमार धर्मसेना और सनथ जयसूर्या ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरविंदा डी सिल्वा और रणतुंगा ने क्रमशः 107* और 47* रन बनाकर रन का पीछा किया। श्रीलंका ने 46.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- 407 गेंद 371 रन, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक; तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड