Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकुमार यादव पर ICC ने लगाया जुर्माना, एशिया कप में 'पहलगाम' का किया था जिक्र

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद दिए गए बयान के कारण आईसीसी ने फटकरा लगाई है और दोबारा इस तरह के बयान न देने की चेतावनी देने के साथ-साथ मैच फीस भी काटी है। मामला ग्रुप स्टेज के मैच का है।

    Hero Image
    आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव की काटी जेब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद दिए गए एक बयान को लेकर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान ने 14 सितंबर को हुए मैच को लेकर सूर्यकुमार की शिकायत आईसीसी से की थी कि उन्होंने टीम की जीत के बाद राजनीतिक बयान दिया है। इसी को लेकर उन पर जुर्माना लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों पर समर्पित किया था। इसी को लेकर सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बात की जानकारी दी है। 

    सूर्या को मिले चेतावनी

    सूर्यकुमार यादव को दोषी पाया गया है और उनको चेतावनी दी गई है कि वह टूर्नामेंट के आने वाले मैचों में कोई भी राजनीतिक बयान नहीं दें। आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इस मामले की सुनवाई की थी। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था। सूर्यकुमार ने टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से भी हाथ नहीं मिलाया था।

    टीम इंडिया ने ये सब अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के कारण किया था जिसमें भारत के 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत में इसके बाद से पाकिस्तान के खिलाफ आवाज पहले से कहीं ज्यादा बुलंद हो गई थी और इस मैच का विरोध भी हो रहा था। हालांकि, टीम इंडिया ने मैच तो खेला लेकिन न ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बात की और न हाथ मिलाया।

    सूर्यकुमार यादव का बयान

    पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद सूर्यकुमार ने प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा था, "ये सही मौका है, हम पहलगाम हमले के पीड़ियों के साथ खड़े हैं। हम उनके साथ हैं। हम इस जीत को अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने काफी बहादुरी दिखाई।"

    यह भी पढ़ें- 'सिर्फ 28 सितंबर का नतीजा मायने रखेगा', 2 हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्‍तान, फाइनल से पहले दिया बेतुका बयान

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: शोएब अख्तर की फिसली जुबान, Live शो पर कर दी बहुत बड़ी गलती, अब उड़ रहा है मजाक