Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर और प्रीति जिंटा के लिए आई बहुत बुरी खबर, इस दिग्गज कोच ने कहा- 'अलविदा पंजाब'

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 09:56 PM (IST)

    पंजाब किंग्स ने पिछले आईपीएल में शानदार खेल दिखाया था और फाइनल तक का सफर तय किया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने ये कमाल किया था और 2014 के बाद पहली बार फाइनल खेला था। इस सफलता में अहम रोल निभाने वाले कोच ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

    Hero Image
    श्रेयस अय्यर और पंजाब की मालिकन प्रीति जिंटा के लिए आई बुरी खबर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में अपने खेल से सभी को हौरान करने वाली पंजाब किंग्स के खेमे से उसके फैंस को निराश करने वाली खबर आई है। पंजाब ने इस सीजन फाइनल खेला था जो उसका कुल दूसरा और 10 साल में पहला फाइनल था। टीम को जीत नहीं मिली थी लेकिन फ्रेंचाइजी ने काफी उम्मीदें जगाई थीं। हालांकि, अब एक दिग्गज कोच ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिग्गज का साथ छोड़ना टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और सह-मालिक प्रीति जिंटा के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है। बीते सीजन टीम की सफलता में इस कोच ने बहुत बड़ा रोल निभाया था।

    फ्रेंचाइजी को दी जानकारी

    पंजाब टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को फ्रेंचाइजी को इस बात की जानकारी दे दी। उन्होंने लिखित में इस बात की जानकारी दी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जोशी अब बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। पंजाब किंग्स के अधिकारी ने जोशी के अलविदा कहने की पुष्टि कर दी गई है। 

    वेबसाइट ने पंजाब के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, "उन्होंने आने वाले सीजन में अपनी अनुपलब्धता को लेकर हमें बता दिया है। वह शानदार इंसान थे और फ्रेंचाइजी के साथ उनके संबंध अच्छे थे, लेकिन हम किसी के करियर ग्रोथ में आड़े नहीं आना चाहते।"

    दूसरी बार बने थे हिस्सा

    सुनील जोशी का ये पंजाब के साथ दूसरा कार्यकाल था। इससे पहले जब अनिल कुंबले टीम के कोच थे तब भी वह 2020 से 2022 तक टीम के साथ थे। साल 2025 में रिकी पोटिंग के कोच बनने के बाद वह टीम में दोबारा लौटे। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के साथ उनके संबंध काफी अच्छे थे।

    जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट, 69 वनडे मैच खेले हैं। वह 1996 से 2001 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे। हालांकि, कभी भी वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके और अंदर-बाहर होते रह गए।

    यह भी पढ़ें- IND vs WI: गौतम गंभीर के घर सजेगा दस्तरख्वान, दिल्ली वाले घर में होगी टीम इंडिया की दावत

    यह भी पढ़ें- 'रोहित और विराट कोहली को अब डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए', पूर्व भारतीय गेंदबाज ने दिग्गजों को बताई कड़वी हकीकत