SL vs AUS: Steve Smith ने शतक ठोककर कर डाली राहुल द्रविड़ की बराबरी, इंग्लिश बल्लेबाज से होगी आगे निकलने की कड़ी जंग
श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम को मुश्किल में से बाहर निकाल दिया। अपनी इस पारी से स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी भी कर ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले स्टीव स्मिथ ने एक और बड़ा काम किया है। स्मिथ इस समय श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शतक जमाया है। इसी के साथ वह भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बराबर पहुंच गए हैं।
स्मिथ ने मैच के दूसरे दिन मुश्किल समय में शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। यहां से फिर स्मिथ और एलेक्स कैरी ने ऐसे पैर जमाए कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें- SL vs AUS: स्मिथ और ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर, वापसी के लिए श्रीलंका को करना होगा चमत्कार
स्मिथ ने जमाया 36वां शतक
स्मिथ ने इस मैच में शतक जमाया और ये उनके टेस्ट करियर का 36वां टेस्ट शतक है। इसी के साथ वह भारत के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बराबर पहुंच गए। स्मिथ ने सिर्फ द्रविड़ की बराबरी ही नहीं कि वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की भी बराबरी कर ली। द्रविड़ और रूट दोनों के टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक हैं। अब उनके साथ स्मिथ भी शामिल हो गए हैं।
ये तीन टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। अब स्मिथ की नजरें इसी द्रविड़ और रूट से आगे निकलने पर होगी। वह ये काम इसी मैच में कर सकते हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में दूसरी पारी खेलती है और स्मिथ उसमें शतक जमा देते हैं तो फिर वह इन दोनों से आगे निकल जाएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर 200 मैच 51 शतक
जैक्स कैलिस 166 मैच 45 शतक
रिकी पॉन्टिंग 168 मैच 41 शतक
कुमार संगाकारा 135 मैच 38 शतक
स्टीव स्मिथ 116 मैच 36 शतक
जो रूट 152 मैच 36 शतक
राहुल द्रविड़ 164 मैच 36 शतक
पहले टेस्ट में भी शतक
स्मिथ इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने घर में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शतक जमाया था। इसके बाद वह श्रीलंका दौरे पर आए और गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जमाया था। उन्होंने इस मैच में 141 रनों की पारी खेली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।