Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AUS: स्मिथ और ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाया विशाल स्कोर, वापसी के लिए श्रीलंका को करना होगा चमत्कार

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 06:15 PM (IST)

    श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच गाले में आयोजित है। पहले दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाज 147 और कप्तान स्टीव स्मिथ 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। ट्रेविस हेड ने 57 और लाबुशेन ने 20 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ कसा शिकंजा। फोटो- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलिया इस वक्त श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। यहां गाले में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आयोजित किया है। पैट कमिंस के चोटल होने से स्टीव स्मिथ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर पहले कार्यवाहक कप्तान स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। इस दौरान ट्रेविस हेड 40 गेंद पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन कुछ खास नहीं कर सके और 20 रन बनाकर आउट हो गए।

    स्मिथ ने पूरे किए टेस्ट में 10 हजार रन

    उस्मान ख्वाजा का साथ देने कप्तान स्मिथ आए और पहला रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे और दुनिया के 15वें खिलाड़ी बने। हालांकि, अब वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने पाकिस्तान के दिग्गज यूनुस खान को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस बीच उस्मान ख्वाज ने अपना 16वां टेस्ट शतक पूरा किया।

    जड़ा 35वां टेस्ट शतक

    संभल कर खेल रहे स्टीव स्मिथ ने पहले अर्धशतक फिर 147 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा। स्मिथ टेस्ट में 30 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। पोंटिंग ने 45 टेस्ट शतक जड़ा है। ख्वाजा और स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए नाबाद 195 रन की साझेदारी कर ली है।

    श्रीलंकाई गेंदबाजों को दिखाना होगा जलवा

    श्रीलंका की तरफ से कोई भी गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर सका। हालांकि, प्रभात जयसूर्या और जेफरी वेंडर्से को एक-एक सफलता हासिल हुई। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 330 रन बना लिए हैं। वहीं, उस्मान ख्वाजा 210 गेंद पर 147 रन और स्टीव स्मिथ 188 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरे दिन श्रीलंका वापसी करना चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने एक साथ हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां, गावस्कर को छोड़ा पीछे; बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

    यह भी पढे़ं- 7 देशों में छोड़ी छाप, Usman Khawaja है नाम; Sri Lanka के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़कर मचाया कोहराम

    comedy show banner