Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने एक साथ हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां, गावस्कर को छोड़ा पीछे; बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

    स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से गजब की फॉर्म में हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वह आखिरी टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गए थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ गाले में वह अपना खाता खोलते ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले चौथे ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी बन गए। वहीं टिक कर खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक भी जड़ा।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की दो बड़ी उपलब्धि। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक साथ दो-दो उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान खाता खोलने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। वहीं, 100 रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपना 35वां शतक पूरा किया। इन दो उपलब्धियों से वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका की मेजबानी में गाले में ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाज 147 और कप्तान स्टीव स्मिथ 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। ट्रेविस हेड ने 57 और लाबुशेन ने 20 रन की पारी खेली।

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

    • सचिन तेंदुलकर- 15921
    • रिकी पोंटिंग- 13378
    • जैक कैलिस- 13289
    • राहुल द्रविड़- 13288
    • जो रूट- 12972*
    • एलिस्टर कुक- 12472
    • कुमार संगाकारा- 12400
    • ब्रायन लारा- 11953
    • शिवनारायण चंद्रपाल- 11867
    • महिला जयवर्धने- 11814
    • एलन बॉर्डर- 11174
    • स्टीव वॉ- 10927
    • सुनील गावस्कर- 10122
    • स्टीव स्मिथ- 10101*

    बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

    बता दें कि स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ स्मिथ सबसे तेज 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 115 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बने। हालांकि, अब वह 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के यूनुस खान को पीछे छोड़ दिया है।

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

    • सचिन तेंदुलकर- 51
    • जैक कैलिस- 45
    • रिकी पोंटिंग- 41
    • कुमार संगाकारा-38
    • जो रूट- 36*
    • राहुल द्रविड़- 36
    • स्टीव स्मिथ- 35*

    ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई

    वहीं, स्मिथ ने 179 गेंद पर शतक पूरा करके एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्मिथ ने टेस्ट करियर की 35वीं सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के यूनुस खान को पीछे छोड़ दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाली सूची में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि टेस्ट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने गए हैं।

    यह भी पढे़ं- 7 देशों में छोड़ी छाप, Usman Khawaja है नाम; Sri Lanka के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़कर मचाया कोहराम