Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Steve Smith ने तोड़ डाला Sachin Tendulkar का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, श्रीलंकाई सरजमीं पर रचा कीर्तिमान

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 12:29 PM (IST)

    Steven Smith Breaks Sachin Tendulkar Record श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कई दिग्गजों के क्लब में एंट्री मारी और इस दौरान उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    Hero Image
    Steven Smith ने टेस्ट में पूरे किए 10 हजार रन, Sachin Tendulkar को पछाड़ा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Steve Smith Surpassed Sachin Tendulkar Record: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 29 जनवरी से खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कमाल की रही। कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपना खाता खोलते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया।

    Steven Smith ने टेस्ट में पूरे किए 10 हजार रन, इन दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका (AUS Vs SL 1st Test) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरआत की। ओपनर उस्मान ख्वाजा शानदार बैटिंग कर रहे हैं। ट्रेविस हेड ने उनके साथ मिलकर टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाई। ट्रेविस 40 गेंदों में 57 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मार्नस 20 रन ही बना सके। मैदान पर कदम रखते ही स्टीव स्मिथ ने जैसे ही एक रन बनाया वैसे ही उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कराया।

    एक रन बनाते ही स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। उन्होंने अवपने 115वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। इस दौरान उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। स्टीव स्मिथ ने सचिन का 20 साल पुराना रिकॉर्ड धराशायी किया।

    यह भी पढ़ें: SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास को दिखाया बाहर का रास्ता, पहले टेस्ट मैच में ख्वाजा के साथ ये तूफानी बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

    बता दें कि सचिन (Sachin Tendulkar) ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 122वें टेस्ट मैच में 10 हजार रन का आंकड़ा पूरा किया था। इस हिसाब से उनसे कम मैच खेलते हुए स्टीव स्मिथ ने ये कमाल कर दिखाया। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा की बराबरी की, जिन्होंने साल 2012 में 115वें मैच में ही 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे।

    सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर (टेस्ट)

    1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 111

    2. कुमार संगकारा( श्रीलंका)-115

    2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 115

    3. योनिस खान (पाकिस्तान)-116

    4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)-118

    5. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 122

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर

    1. सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

    2. रिकी पोंटिंग- 13378 रन

    3.जैक कैलिस- 13289 रन

    4. राहुल द्रविड़- 13288 रन

    5. जो रूट- 12972 रन

    यह भी पढ़ें: SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास को दिखाया बाहर का रास्ता, पहले टेस्ट मैच में ख्वाजा के साथ ये तूफानी बल्लेबाज करेगा ओपनिंग