SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास को दिखाया बाहर का रास्ता, पहले टेस्ट मैच में ख्वाजा के साथ ये तूफानी बल्लेबाज करेगा ओपनिंग
हाल ही में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी दिलेर बल्लेबाजी से कमाल करने वाले सैम कोनस्टास को अपने देश का भविष्य माना जा रहा था लेकिन श्रीलंका दौरे पर उनको बाहर बैठना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि उनकी जगह मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज टेस्ट में ओपनिंग करेगा जो अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाना जाता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब श्रीलंका के दौरे पर जहां उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है। पिछली सीरीज को देखते हुए ये हैरान करने वाला फैसला है।
भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को पहले मैच में बाहर बैठना तय है। कोनस्टास ने भारत के खिलाफ ओपनिंग की थी और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दिलेरी के साथ बल्लेबाजी की थी। लेकिन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ नहीं चुना है।
यह भी पढे़ं- जसप्रीत बुमराह को अकड़ दिखाने वाले सैम कोनस्टास की अकल आई ठिकाने, सरेआम मांगी माफी
ये धुरंधर करेगा ओपनिंग
कोनस्टास से पहले भारत के खिलाफ नाथन मैक्स्वानी ने भी शुरुआती तीन मैचों में ओपनिंग की थी। वह भी इस दौरे पर टीम के साथ हैं, लेकिन इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने उन्हें भी बाहर रखा है। दो ओपनरों को बाहर रखा ऑस्ट्रेलिया ने उस बल्लेबाज को ओपनिंग के लिए चुना है जो टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में खेलता है। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
Sam Konstas is set to be axed from Australia’s Test team for the first match in Sri Lanka. @Tom_Wilson7 @7Cricket #SLvAUS #7NEWS pic.twitter.com/ZTWWauxhbC
— 7NEWS Sydney (@7NewsSydney) January 28, 2025
हेड वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं। लेकिन टेस्ट में उन्हें ओपनिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है। स्मिथ ने कहा कि ये कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं है। उन्होंने कहा, "हेड ओपनिंग करेंगे। मुझे लगता है कि ये काफी स्थिर है। मैं इसे बहुत बड़े बदलाव के तौर पर नहीं देखता। हेड ने जो भारत में मौके का फायदा उठाया था उससे सेलेक्टर्स खुश हैं।"
कोनस्टास को मिलेगी सीख
स्मिथ ने कहा कि श्रीलंका दौरा युवा बल्लेबाज कोनस्टास के लिए सीखने वाला दौरा है। उन्होंने कहा, "अगर कोनस्टास खेलते नहीं हैं तो उन्हें काफी प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा। जो अपने आप में बड़ी बात होगी। मैं 2013 के बारे में सोचता हूं, जहां मैंने भारत दौरे पर शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे। उस समय मैं नेट्स में जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहा था उससे मैं अपनी स्किल्स को बेहतर करने में सफल रहा था।"
स्मिथ को बीबीएल में चोट लगी थी। उनकी कोहनी चोटिल हो गई थी। हालांकि अब वह बिल्कुल ठीक हैं और श्रीलंका में खेलने को तैयार हैं। इस दौरे पर पैट कमिंस नहीं हैं तो स्मिथ के जिम्मे कप्तानी की जिम्मेदारी आई है। सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी से शुरू हो रहा है। दूसरा मैच छह फरवरी से शुरू होगा।
श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनली, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुहनेमान, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैक्स्वानी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, बेयू वेबस्टर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।