Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसप्रीत बुमराह को अकड़ दिखाने वाले सैम कोनस्टास की अकल आई ठिकाने, सरेआम मांगी माफी

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 03:31 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास के बीच सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन विवाद हो गया था। दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी और फिर अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा। अब इस मुद्दे पर कोनस्टास ने अपनी बात रखी है और बताया है उस समय क्या हुआ था। कोनस्टास ने अपनी गलती मानी है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास के बीच सिडनी टेस्ट में हो गया था विवाद

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास के बीच जमकर विवाद हुआ था। सिडनी में खेले गए आखिरी मैच के पहले दिन के अंत में दोनों आपस में भिड़ गए थे और अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा था। अब इसे लेकर 10 साल के कोनस्टास ने अपनी गलती मानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिन का खेल खत्म होने वाला था और तभी स्ट्राइकर छोर पर खड़े उस्मान ख्वाजा ने थोड़ी देरी की थी और फिर बुमराह ने इस पर अंपायर से सवाल किए थे। तभी नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कोनस्टास ने बुमराह से बदजुबानी की थी और फिर बुमराह ने भी उन्हें जवाब दिया था। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया था और फिर बुमराह ने तुरंत कोन्सटास की तरफ देख जश्न मनाया था।

    यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज गेंदबाज का खेलना हुआ मुश्किल, अब क्या करेंगे कंगारू?

    'मेरी गलती थी'

    ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच जीत भारत को सीरीज ड्रॉ कराने से रोका था और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस जीत के कुछ दिन बाद अब कोनस्टास ने बुमराह से लड़ाई पर अपनी बात रखी है और कहा है कि उन्होंने गलती की थी। कोनस्टास ने ट्रिपल एम से बात करते हुए कहा, "मैं ज्यादा परेशान नहीं था। दुर्भाग्यवश उस्मान ख्वाजा आउट हो गए। वह कुछ समय खराब करने की कोशिश कर रहे थे। ये शायद मेरी गलती थी, लेकिन ये होता है। ये क्रिकेट है। बुमराह को श्रेय जाता है। उन्होंने विकेट निकाला, लेकिन हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया।"

    कोनस्टास ने इस सीरीज बुमराह के खिलाफ काफी हिम्मत दिखाई थी। उन्होंने बुमराह के खिलाफ अटैक किया था और अजीब तरह के शॉट खेले थे।

    बुमराह ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

    भारत बेशक ये सीरीज हार गया हो, लेकिन पूरी दुनिया ने बुमराह का जलवा देखा। सिडनी टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुमराह मैदान पर नहीं उतरे थे क्योंकि उन्हें चोट लगी थी। ये देख ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत की सांस आई। खुद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने माना कि बुमराह को न देख उन्होंने राहत की सांस ली। बुमराह ने इस सीरीज में पांच मैचों में कुल 31 विकेट अपने नाम किए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli Replacement: विराट कोहली नहीं तो कौन? टेस्ट टीम में किंग की जगह लेने तैयार हैं ये 5 धुरंधर