फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के समर्थकों में लड़ाई, मची भगदड़, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
फुटबॉल टीमों के फैन काफी जुनूनी होते है। वह अपनी टीम के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अगर मैच में कुछ ऊंच-नीच हो जाए तो इसके लिए वह हुड़दंग मचाने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला गिनी का सामने आया है। जहां फुटबॉल टीम के समर्थक आपस में भिड़ गए और नौबत भगदड़ की आ गई जिसमें काफी लोग अपनी जान गंवा बैठे।

रायटर, कानरी: गिनी में रविवार को हो रहे फुटबॉल मैच के फाइनल में रेफरी की ओर से दिए गए एक फैसले के विरोध में दोनों टीमों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए। इसके कारण स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आकर 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं। संचार मंत्री फाना सौमाह ने कहा कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है। सैन्य नेता ममादी डौम्बौया के सम्मान में लाबे और नेजेरेकोर टीमों के बीच नजेरेकोर शहर के स्टेडियम में टूर्नामेंट हो रहा था।
यह भी पढ़ें- नीदरलैंड में फुटबॉल मैच के दौरान इजरायली नागरिकों पर हमला, 12 लोग घायल; नेतन्याहू ने भेजे विमान
पेनाल्टी को लेकर हुआ विवाद
मैच के दौरान एक पेनल्टी को लेकर दोनों टीम के प्रशंसकों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। प्रसारित हो रहे वीडियों में कई लोग दीवार फांदने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। कई लोग जमीन पर पड़े भी नजर आ रहे हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
A controversial refereeing decision sparked violence and a crush at a soccer match in southeast Guinea, killing 56 people, according to a provisional toll, the government said https://t.co/aLctaXGCFY pic.twitter.com/tJ8vEjpkCR
— Reuters (@Reuters) December 2, 2024
समर्थन जुटाने के लिए टूर्नामेंट
विपक्षी समूह नेशनल अलायंस फार चेंज एंड डेमोक्रेसी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक समर्थन जुटाने के लिए यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। आरोप पर सैन्य शासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।