Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइव मैच के दौरान गिरी बिजली, 1 प्‍लेयर ने मैदान में ही तोड़ा दम, जख्‍मी भी हुए कई खिलाड़ी

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:21 PM (IST)

    हाल ही में खेल के मैदान से ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामना आया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है लाइव मैच के दौरान मैदान पर बिजली गिरती है। इस घटना में एक खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो जाती है। साथ ही रेफरी समेत कुछ अन्‍य प्‍लेयर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का उपचार चल रहा है।

    Hero Image
    बीच मैदान पर हुई प्‍लेयर की मौत। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो खेल के मैदान से कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें जहां फैंस अपने चहेते स्‍टार से मिलने के लिए मैदान में घुस जाते हैं। कई वायरल वीडियो में प्‍लेयर्स की एक्टिविटी कैमरे में कैद हो जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खेल के मैदान से ही एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामना आया है। वीडियो में देखा जा सकता है लाइव मैच के दौरान मैदान पर बिजली गिरती है। इस घटना में एक खिलाड़ी ने तो मैदान पर ही दम तोड़ दिया। साथ ही रेफरी समेत कुछ प्‍लेयर गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए।

    पेरू का है यह मामला

    • रेफरी और घायल प्‍लेयर्स को तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।
    • अस्‍पताल में सभी का इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला पेरू का है।
    • चिलका में घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा (Juventud Bellavista) और फैमिलिया चोका (Familia Chocca) के बीच टक्‍कर हो रही थी।
    • इसी दौरान बिजली गिर गई। एक प्‍लेयर इस बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मैदान पर ही मौत हो गई।

    पहले हॉफ का है मामला

    जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच मैच के बीच मैच का पहला हाफ चल रहा था। जुवेंटड बेलाविस्टा ने मैच में 2-0 से आगे था। इस बीच मौसम ने करवट ली। ऐसे में रेफरी ने मैच को रोकने का फैसला लिया। खेल रुकते ही सभी प्‍लेयर मैदान से बाहर जाने लगे। प्‍लेयर मैदान से बाहर जा रही रहे थे कि इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरती है।

    ये भी पढ़ें: Lionel Messi ने क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी, अर्जेंटीना ने बोलिविया को बुरी तरह हराया

    रेफरी और प्‍लेयर भी गिरे 

    • वीडियो में देखा जा सकता है कि जोस होगो डे ला क्रूज मेजा (Jose Hugo de la Cruz Mesa) के ऊपर ही बिजली गिर जाती है।
    • ऐसे में 39 साल के प्‍लेयर की मैदान पर ही मौत हो गई।
    • इसके अलावा 5 प्‍लेयर और रेफरी जमीन पर गिर जाते हैं।
    • इनमें से कुछ प्‍लेयर उठने की कोशिश करते हैं।
    • गोलकीपर हुआन चोका भी बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
    • उनका भी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

    ये भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल पर पड़ा मैच फिक्सिंग का साया, 24 खिलाड़ी, तीन क्लब पर लगा प्रतिबंध