Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs Hong Kong: बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा श्रीलंका, एशिया कप में आज हांगकांग से होगा मुकाबला

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित श्रीलंका की टीम हांगकांग के खिलाफ सोमवार को होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। उसने बांग्लादेश के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी विरोधी टीमों को उससे सतर्क रहने का स्पष्ट संकेत दिया।

    Hero Image
    श्रीलंका और हांगकांग के बीच खेला जाएगा मुकाबला। फाइल फोटो

     दुबई, प्रेट्र। अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित श्रीलंका की टीम हांगकांग के खिलाफ सोमवार को होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछली बार जब एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला गया था तब श्रीलंका चैंपियन बना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बांग्लादेश के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी विरोधी टीमों को उससे सतर्क रहने का स्पष्ट संकेत दिया। श्रीलंका का मुकाबला अब हांगकांग से होगा, जो लगातार दो मैच हार चुका है और उसके बल्लेबाजों को अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

    श्रीलंका की गेंदबाजी मजबूत

    नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा की तेज गेंदबाजी जोड़ी हांगकांग के कमजोर शीर्ष क्रम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। अगर यासिम मुर्तजा की अगुवाई वाली हांगकांग की टीम पावरप्ले में इनसे निपटने में कामयाब रहती है, तो इसके बाद उनके लिए स्पिनर वानिंदु हसरंगा से पार पाना और भी मुश्किल साबित हो सकता है।

    हसरंगा स्टंप्स को निशाना बनाकर बल्लेबाजों को गुगली से चकमा दे सकते हैं। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ मथीशा पथिराना का बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अब वह यार्कर की बौछार से विपक्षी टीम को ध्वस्त करने के लिए उत्सुक होंगे।

    बल्लेबाजी में निसांका ने बिखेरी चमक

    बल्लेबाजी में श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कामिल विध्वंसक साबित हो सकते हैं। मुर्तजा हांगकांग की टीम के कुछ चुनिंदा बाउंड्री हिटर्स में से एक हैं। वह जानते हैं कि उनके बल्लेबाजों को कहां सुधार करने की जरूरत है।

    हांगकांग के सलामी बल्लेबाज जीशान अली और अंशुमान रथ अब तक निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं और अगर उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना है तो उन्हें पावरप्ले में रन बनाने होंगे। हांगकांग को उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

    यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर बर्बाद...', IND vs PAK मैच पर पहलगाम पीड़ित ने बयां किया दर्द, मां ने PM Modi से पूछे सवाल

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: काली पट्टी या कुछ और? पाकिस्तान के खिलाफ 'प्रतीकात्मक विरोध' कर सकती टीम इंडिया