'ऑपरेशन सिंदूर बर्बाद...', IND vs PAK मैच पर पहलगाम पीड़ित ने बयां किया दर्द, मां ने PM Modi से पूछे सवाल
एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच का जमकर विरोध हो रहा है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से हर तरह के संबंध खत्म करने की बातें हो रही थीं और इसी बीच इस मैच के होने से फैंस में गुस्सा। पहलगाम हमले के एक पीड़ित परिवार ने इस मैच का विरोध किया है और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है। इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और ज्यादा बिगड़े हैं। इसी के चलते पाकिस्तान का हर मोर्चे पर विरोध हो रहा है। फिर भी बीसीसीआई ने एशिया कप में इस मैच को मंजूरी दी जिससे पहलगाम हमले के एक पीड़ित भाई ने काफी नाराजगी जाहिर की है और अपने भाई को वापस लाने की मांग की है।
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोला था। हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने मैच का विरोध किया है और कहा है कि इस मैच की वजह से ऑपरेशन सिंदूर फेल हो गया।
'मैच का सुन परेशान थे'
सावन परमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "जब हमें पता चला कि भारत और पाकिस्तान का मैच होना है तो हम काफी परेशान हो गए। पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। अगर आपको मैच खेलना है तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लेकर आओ जिसे इतनी सारी गोलियों से भून दिया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर बर्बाद हो गया।
प्रधानमंत्री पर उठाए सवाल
सवान की मां किरण यातिश परमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "ये मैच नहीं होना चाहिए था। मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ तो भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों हो रहा है? मैं इस देश में हर किसी से कहना चाहती हूं कि उन परिवारों से मिलकर आएं जिन्होंने इस हमले में अपनों को खो दिया था। देखें कि वह कितनी बुरी स्थिति में हैं। हमारे जख्म भरे नहीं हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।