Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऑपरेशन सिंदूर बर्बाद...', IND vs PAK मैच पर पहलगाम पीड़ित ने बयां किया दर्द, मां ने PM Modi से पूछे सवाल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच का जमकर विरोध हो रहा है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से हर तरह के संबंध खत्म करने की बातें हो रही थीं और इसी बीच इस मैच के होने से फैंस में गुस्सा। पहलगाम हमले के एक पीड़ित परिवार ने इस मैच का विरोध किया है और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किए हैं।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान मैच का जमकर हो रहा है विरोध

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है। इसी साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और ज्यादा बिगड़े हैं। इसी के चलते पाकिस्तान का हर मोर्चे पर विरोध हो रहा है। फिर भी बीसीसीआई ने एशिया कप में इस मैच को मंजूरी दी जिससे पहलगाम हमले के एक पीड़ित भाई ने काफी नाराजगी जाहिर की है और अपने भाई को वापस लाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद भारतीय सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला बोला था। हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने मैच का विरोध किया है और कहा है कि इस मैच की वजह से ऑपरेशन सिंदूर फेल हो गया।

    'मैच का सुन परेशान थे'

    सावन परमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "जब हमें पता चला कि भारत और पाकिस्तान का मैच होना है तो हम काफी परेशान हो गए। पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए। अगर आपको मैच खेलना है तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लेकर आओ जिसे इतनी सारी गोलियों से भून दिया गया था। अब ऐसा लग रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर बर्बाद हो गया।

    प्रधानमंत्री पर उठाए सवाल

    सवान की मां किरण यातिश परमार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, "ये मैच नहीं होना चाहिए था। मैं नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हूं कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ तो भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों हो रहा है? मैं इस देश में हर किसी से कहना चाहती हूं कि उन परिवारों से मिलकर आएं जिन्होंने इस हमले में अपनों को खो दिया था। देखें कि वह कितनी बुरी स्थिति में हैं। हमारे जख्म भरे नहीं हैं।"

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: ‘बॉयकॉट कैंपेन’ से डरे भारतीय खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर से ड्रेसिंग रूम में की बात

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'हम बायकॉट नहीं कर सकते', BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी, महामुकाबले से पहले दिया बड़ा बयान