Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Pakistan: ‘बॉयकॉट कैंपेन’ से डरे भारतीय खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर से ड्रेसिंग रूम में की बात

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला आज है लेकिन सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कैंपेन चल रहा है जिससे सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी चिंतित हैं। खिलाड़ियों ने कोच गौतम गंभीर से सलाह मांगी है। इसी वजह से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या की बजाय असिस्टेंट कोच रायन को भेजा गया जिन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सिर्फ खेल पर ध्यान देना चाहिए।

    Hero Image
    India vs Pakistan Asia Cup: ‘बॉयकॉट कैंपेन’ से डरे भारतीय खिलाड़ी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan Asia Cup Today Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला आज यानी 14 सितंब को खेला जाना है, लेकिन इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहा बॉयकॉट कैंपेन ड्रेसिंग रूम तक पहुंच चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं से डरे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं और सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में मैच के बॉयकॉट की लगातार उठ रही आवाजों ने उन्हें बेचैन कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों ने खुद हेड कोच गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत कर इस स्थिति से निपटने के लिए सलाह मांगी।

    हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ खेला है, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव या कोच गंभीर के बजाय असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशाटे को भेजने का फैसला किया था।

    IND vs PAK मैच को लेकर बॉयकॉट कैंपेन जारी

    दरअसल, असिस्टेंट कोच रायन से जब उनसे पूछा गया कि क्या खिलाड़ी मैदान पर भी इन भावनाओं का असर लेकर उतरेंगे, तो उन्होंने कहा,

    "हां, मुझे लगता है ऐसा होगा। यह एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है। खिलाड़ियों में भी जनता की तरह ही भावनाएं हैं। हम भी जानते हैं कि लंबे समय तक एशिया कप अधर में लटका रहा और हमें भी यकीन नहीं था कि हम यहां खेलेंगे। लेकिन हमें सरकार के रुख का सम्मान करना होगा।"

    रयान टेन डोशाटे ने आगे कहा कि वह भारत की जनता की भावनाओं को समझते हैं और खिलाड़ियों को भी यही संदेश दिया गया है कि मैदान पर केवल खेल (India vs Pakistan Match) पर ध्यान देना है। उन्होंने बताया कि कोच गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा,

    "हम सब जानते हैं कि माहौल कैसा है, लेकिन हमें उन चीज़ों पर ध्यान नहीं देना जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। मैदान पर हमें बिना किसी भावनात्मक दबाव के सिर्फ क्रिकेट खेलना है। हर खिलाड़ी का नजरिया अलग हो सकता है, लेकिन टीम का फोकस सिर्फ कल के मैच पर रहेगा।"

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: मैच से पहले भारत-पाकिस्तान के कोचों के बीच जुबानी जंग, दुनिया के बेस्ट स्पिनर को लेकर मची रार

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni Ind vs Pak: ‘कैप्टन कूल’ के 18 साल पूरे, आज ही के दिन माही की तकनीक के आगे पस्त हुआ था पाकिस्तान