वनडे क्रिकेट का अंत! पाकिस्तान के बाद भारत के मैच में भी दिखा चौंकाने वाला नजारा, अब सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बुधवार से आगाज हुआ। पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। यह टक्कर कराची के नेशनल स्टेडियम में हुई। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से हो रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही मैच में एक समानता देखने को मिली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हुई है। बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हुआ। पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। यह टक्कर कराची के नेशनल स्टेडियम में हुई।
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही मुकाबले में एक समानता देखने को मिली है। इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या वनडे क्रिकेट का अब अंत हो गया है।
मैदान पर नहीं पहुंचे दर्शक
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के बाद भारत और बांग्लादेश के मुकाबले को देखने के लिए दर्शक मैदान पर नहीं पहुंचे। ऐसे में दुबई का स्टेडियम खाली नजर आया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेडियम के कई स्टैंड खाली पड़े हुए हैं। आम तौर पर भारत में मैचों के दौरान स्टेडियम खचाखच भरे नजर आते हैं और हर गेंद पर भीड़ जोरदार तालियां बजाती है।
Sublime catch from Shubman Gill 🤩
Mohd. Shami gets his second wicket 👏
Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdGyLi#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ShubmanGill | @MdShami11 pic.twitter.com/ZopqOkYzAA
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
25 हजार है स्टेडियम की क्षमता
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। हालांकि, वायरल तस्वीरों से लग रहा है 10-15 हजार दर्शक ही मुकाबले को देखने पहुंचे हैं। 25,000 की क्षमता वाला आयोजन स्थल मुश्किल से अपनी आधी क्षमता तक ही भर पाया, क्योंकि दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली क्रिकेट टीम भी बड़ी भीड़ को आकर्षित नहीं कर सकी। इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान भी स्टैंड खाली नजर आए थे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले की बात करें तो नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 35 रन के भीतर 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद तौहीद हृदोय और जाकिर अली के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप देखने को मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।