Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions trophy 2025: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, टीम इंडिया को जख्म देने वाला तूफानी बल्लेबाज बाहर

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:04 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हार के साथ करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और झटका लग गया है। उसका तूफानी ओपनर बाहर हो गया है। पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच भारत से खेलना है जो उसके लिए काफी अहम है। इस मैच में उसे उस खिलाड़ी की सेवा नहीं मिलेगी जिसने 2017 में भारत के खिलाफ उत्पात मचाया था।

    Hero Image
    फखर जमां चोट के कारण हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा उसके लिए अब एक और बुरी खबर आई है। टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्ऱ़ॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें कीवी टीम ने मेजबान टीम को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था। न्यूजीलैंड ने 60 रनों से जीत हासिल की थी। इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए अगले दो मैच काफी अहम हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- जोश में खोया होश, Rohit Sharma की गलती से इतिहास नहीं रच पाए Axar Patel; आप भी देखें वीडियो

    पहले ही ओवर में चोटिल

    फखर जमान को पहले ही ओवर में चोट लग गई थी। फील्डिंग करने के दौरान वह गिर गए थे और उनके सीने में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने पूरे मैच में फील्डिंग नहीं की थी। अब फखर ने खुद बताया है कि वह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। फखर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बात की जानकारी दी।

    फखर ने लिखा, "एक बड़े स्टेज पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। ये हर क्रिकेटर का सपना होता है। मुझे कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। अब मैं चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित तौर पर अल्लाह ने सब कुछ प्लान किया है। मैं मौके के लिए शुक्रगुजार हूं। मैं घर से अपनी टीम का साथ दूंगा। ये सिर्फ शुरुआत है, वापसी मजबूत होगी।"

    उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप-2023 में खेला था।

    भारत को दिया था जख्म

    फखर वो बल्लेबाज हैं जिसने चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में भारत को जख्म दिया था। उस मैच में फखर ने तूफानी शतक जमाया था जिससे पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और भारत को मात दी। फखर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका न होना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है। इससे कहीं न कहीं भारत को राहल मिली होगी।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: मौका, मौका.. ओपनिंग मैच में हार के बावजूद कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? समझे पूरा समीकरण