IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से खत्म हुआ फैंस का मोह! दुबई से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं
Champions Trophy 2025 IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टक्कर हो रही है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान जो नजारा सामने आया वह काफी वायरल हो रहा है। इसने सभी को चौंका दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में आज भारतीय टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने पहली बाजी मारी। पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान जो नजारा सामने आया उसने सभी को चौंका दिया।
खाली नजर आए स्टैंड
भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच का सभी को ब्रेसब्री से इंतजार था। ऐसा लग रहा था कि रविवार को होने वाले इस मुकाबले में मैदान खचाखच भर जाएगा। हालांकि, जब मैच शुरू हुआ तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के कई स्टैंड खाली नजर आए। यह तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं। खाली कुर्सी देखकर सभी हैरान हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को न चुन पहुंचा दिया पाकिस्तान को फायदा!
🚨 Toss 🚨 #TeamIndia have been put in to bowl first
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/31WGTuKFTs
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
लगातार खाली दिख रहे स्टेडियम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25000 दर्शक बैठ सकते हैं। खाली मैदान देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 से 18 हजार दर्शक ही इस मैच को देखने के लिए मैदान पर पहुंचे हैं। इससे पहले भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच में भी दर्शक नहीं देखने को मिले थे।
चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब उठाया था। भले ही टूर्नामेंट 8 साल बाद वापस आया हो, पर मैदान पर इसका क्रेज नहीं देखने को मिल रहा है।
भारतीय टीम ने आईसीसी के इस इवेंट की विजयी शुरुआत की थी। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पहले मैच में बांग्लादेश को मात दी थी। दूसरी ओर पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया था।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma टॉस हारकर भी नजर आए खुश, मैच शुरू होने से पहले ही जीत लिया दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।