Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को न चुन पहुंचा दिया पाकिस्तान को फायदा!

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 03:12 PM (IST)

    पूरी दुनिया को जिस मैच का इंतजार था वो रविवार को आ गया। दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की लड़ाई लड़ रही हैं। इस मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। रोहित ने जब प्लेइंग-11 का एलान किया तो उसमें एक खिलाड़ी नहीं दिखा और ये भारत के लिए बड़ी गलती जबकि पाकिस्तान के लिए फायदा साबित हो सकता है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। इस समय जब रोहित ने टीम की प्लेइंग-11 का एलान किया तो एक गलती कर बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित ने उस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जिसने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को कई बार हिलाया है। वो गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती विकेट ले उसे परेशान कर चुका है और इसमें नई गेंद से विकेट लेने का दम भी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्‍तान मैच से खत्‍म हुआ फैंस का मोह! दुबई से चौंकाने वाली तस्‍वीरें सामने आईं

    अर्शदीप को नहीं मिला मौका

    भारत ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और उसी टीम के साथ उतरी जो बांग्लादेश के खिलाफ उतारी थी। माना जा रहा था कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को इस मैच में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अर्शदीप को इस मैच में बाहर ही बैठना पड़ा। अर्शदीप ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन इस टीम के खिलाफ खेले गए चार टी20 मैचों में उन्होंने सात विकेट चटकाए हैं।

    साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को तोड़ दिया था और पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया था। अगर अर्शदीप होते तो वह बाबर आजम को परेशान कर सकते थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की स्विंग पर बाबर को कई बार परेशान होते देखा गया। इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत मिल गई। बाबर ने इमाम के साथ मिलकर 41 रन जोड़ दिए जिससे पाकिस्तान के हौसले जरूर मजबूत हुए।

    पांड्या ने किया शिकार

    शुरुआती ओवरों में जब भारत को सफलता नहीं मिली तो रोहित ने गेंदबाजी में बदलाव किया और हार्दिक पांड्या को लेकर आए। पांड्या ने कप्तान को निराश नहीं किया और बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई। पांड्यी की बाहर जाती गेंद बाबर के बल्ले का किनारा लेकर गई और विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका शानदार कैच लपका। बाबर 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma टॉस हारकर भी नजर आए खुश, मैच शुरू होने से पहले ही जीत लिया दिल

    comedy show banner
    comedy show banner