IND vs PAK: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को न चुन पहुंचा दिया पाकिस्तान को फायदा!
पूरी दुनिया को जिस मैच का इंतजार था वो रविवार को आ गया। दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की लड़ाई लड़ रही हैं। इस मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। रोहित ने जब प्लेइंग-11 का एलान किया तो उसमें एक खिलाड़ी नहीं दिखा और ये भारत के लिए बड़ी गलती जबकि पाकिस्तान के लिए फायदा साबित हो सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। इस समय जब रोहित ने टीम की प्लेइंग-11 का एलान किया तो एक गलती कर बैठे।
रोहित ने उस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जिसने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को कई बार हिलाया है। वो गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती विकेट ले उसे परेशान कर चुका है और इसमें नई गेंद से विकेट लेने का दम भी है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से खत्म हुआ फैंस का मोह! दुबई से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं
अर्शदीप को नहीं मिला मौका
भारत ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया और उसी टीम के साथ उतरी जो बांग्लादेश के खिलाफ उतारी थी। माना जा रहा था कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को इस मैच में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अर्शदीप को इस मैच में बाहर ही बैठना पड़ा। अर्शदीप ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन इस टीम के खिलाफ खेले गए चार टी20 मैचों में उन्होंने सात विकेट चटकाए हैं।
साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को तोड़ दिया था और पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया था। अगर अर्शदीप होते तो वह बाबर आजम को परेशान कर सकते थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की स्विंग पर बाबर को कई बार परेशान होते देखा गया। इसका नतीजा ये रहा कि पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत मिल गई। बाबर ने इमाम के साथ मिलकर 41 रन जोड़ दिए जिससे पाकिस्तान के हौसले जरूर मजबूत हुए।
The rivalry resumes 🤜 🤛
— ICC (@ICC) February 23, 2025
How to watch 👉 https://t.co/S0poKnwS4p#PAKvIND #ChampionsTrophy pic.twitter.com/pPKQP99vit
पांड्या ने किया शिकार
शुरुआती ओवरों में जब भारत को सफलता नहीं मिली तो रोहित ने गेंदबाजी में बदलाव किया और हार्दिक पांड्या को लेकर आए। पांड्या ने कप्तान को निराश नहीं किया और बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई। पांड्यी की बाहर जाती गेंद बाबर के बल्ले का किनारा लेकर गई और विकेटकीपर केएल राहुल ने उनका शानदार कैच लपका। बाबर 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।