Rohit Sharma टॉस हारकर भी नजर आए खुश, मैच शुरू होने से पहले ही जीत लिया दिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से हो रही है। दुबई स्टेडियम में खेल जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में भारतीय टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी। टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान से दिल जीत लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता। रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में भारतीय टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी। टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान से दिल जीत लिया।
रोहित बोले कोई फर्क नहीं पड़ता
रोहित शर्मा ने कहा, "वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच पिछले गेम के समान ही लग रहा है, सतह धीमी है। हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी यूनिट है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करने की जरूरत है। टीम को बल्ले और गेंद से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है। आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं।"
🚨 Toss 🚨 #TeamIndia have been put in to bowl first
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/31WGTuKFTs
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
Your #TeamIndia for today 💪
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/AzTW7e0PlP
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Pitch Report: स्पिनर्स का बढ़ जाएगा काम, बल्लेबाजी नहीं होगी आसान; जानें दुबई की पिच का मिजाज
पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी
मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा, "पहले बल्लेबाजी करेंगे, अच्छी सतह दिख रही है। एक अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं। आईसीसी आयोजनों में हर मैच महत्वपूर्ण है, हम चीजों को सामान्य रखेंगे। प्लेयर इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम अपना आखिरी गेम हार गए, लेकिन अब यह हमारे लिए अतीत है। एक बदलाव किया गया है। फखर की जगह इमाम ने ली है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।