Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK Pitch Report: स्पिनर्स का बढ़ जाएगा काम, बल्‍लेबाजी नहीं होगी आसान; जानें दुबई की पिच का मिजाज

    ICC Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारत का सामना पाकिस्‍तान से आज है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पिछले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर पाकिस्‍तान टीम हार के बाद इस मुकाबले को खेलने उतरेगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 23 Feb 2025 12:43 PM (IST)
    Hero Image
    दूसरी जीत पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से आज है। यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पिछले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर पाकिस्‍तान टीम हार के बाद इस मुकाबले को खेलने उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर संडे की तैयारी पूरी

    • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से रौंदा था।
    • अब भारत और पाकिस्‍तान टीम रविवार को भिड़ने के लिए तैयार हैं।
    • फैंस ने भी सुपर संडे की तैयारी कर ली है।
    • इस बीच आइए जानते हैं कि दुबई स्‍टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
    • पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या स्पिनर्स को।
    • भारतीय टीम इस पिच पर एक मैच खेल भी चुकी है।

    दुबई की पिच का मिजाज

    दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आम तौर पर धीमी होती है। ऐसे में यहां पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स का काम भी बढ़ जाएगा। मुकाबले की शुरुआत में मोहम्‍मद शमी और हर्षित राणा पिच का पूरा फायदा उठा सकते हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ शमी ने 5 और राणा ने 3 विकेट लिए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK Playing XI: गौतम गंभीर लेंगे बड़ा रिस्क, अपने चेहेते खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    टॉस होगा बॉस

    अगर पाकिस्‍तान पहले गेंदबाजी करता है तो नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊस इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच टॉस महत्‍वपूर्ण रहने वाला है। जैसे-जैसे शाम होगी स्पिनर्स एक्‍शन में आएंगे। भारत के पास कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में बेहतरीन स्पिनर होंगे। वहीं पाकिस्‍तान अबरार अहमद के अलावा खुशदिल शाह के भरोसे होगी।

    रविवार को कैसा रहेगा मौसम

    23 फरवरी को दुबई का मौसम साफ रहेगा। मैच के दौरान बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। रविवार को दुबई का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 23 डिग्री सेल्‍सियस रहने का अनुमान है। हल्‍के से बाद जरूर छाए रह सकते हैं। 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। शाम के समय हल्‍की ओस आ सकती है।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK Live Streaming: सुपर संडे की कर लें तैयारी, महामुकाबले का मंच तैयार; जानें कैसे देखें भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर