SA vs AUS Playing 11: पहला आईसीसी खिताब जीतने के लिए साउथ अफ्रीका ने चुने ये 11 धुरंधर, ऑस्ट्रेलिया की शामत तय!
साउथ अफ्रीका ने बुधवार से लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की कोशिश अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने की है और इसके लिए वह अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है। साउथ अफ्रीका पहली बार इस चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है और उसकी कोशिश अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने पर हैं। उसने इस खिताबी मुकाबले से एक दिन पहले प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने अपनी कोर टीम को ही चुना है। टीम लगभग वही है जिसने पाकिस्तान को हाल ही में टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इन खिलाड़ियों के दम पर ही साउथ अफ्रीका अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें- IPL से कहीं ज्यादा है WTC Final की प्राइज मनी, भारतीय टीम को भी होगा करोड़ों का फायदा
इन बल्लेबाजों को मिली जिम्मेदारी
टीम की बल्लेबाजी का मुख्य भार कप्तान के कंधों पर होगा। उनके अलावा एडेन मार्करम रियान रिकेलटन की जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। ट्रिस्टन स्टब्स पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। उनके साथ देने को काइल वेरीयेने टीम में हैं। इन दोनों के साथ हैं डेविड बेडिंघम। इन सभी के सामने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाने की जिम्मेदारी होगी जो काम इनमें से किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।
इन गेंदबाजों को मिली जगह
जहां तक गेंदबाजों की बात है तो इशकी अगुआई कगिसो रबाडा करेंगे। उनका साथ देंगे मार्के यानसेन। बाएं हाथ के इस गेंदबाज पर काफी कुछ निर्भर करेगा क्योंकि वह रबाडा के साथ नई गेंद संभालेंगे। अगर ये जोड़ी हिट हो गई तो फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशानी होगी। लुंगी एंगिडी टीम में तीसरे तेज गेंदबाज हैं। वहीं केशव महाराज के रूप में टीम के पास एक फुल टाइम स्पिनर है।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रियान रिकेलटन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडइंघम, काइल वेरीयेने, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Test 1: Jasprit Bumrah पहले ही टेस्ट से लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, एशिया के सबसे घातक गेंदबाज का दिल दहला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।