IND vs ENG Test 1: Jasprit Bumrah पहले ही टेस्ट से लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, एशिया के सबसे घातक गेंदबाज का दिल दहला
Jasprit Bumrah भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने के करीब हैं। अगर बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट और ले लेते हैं तो वह SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Jasprit Bumrah IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने के करीब हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जानी है, जिसमें बुमराह पर हर किसी की नजरें होंगी।
ये रोहित-विराट कोहली के बार भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें सीनियर प्लेयर बुमराह रहेंगे, जो गिल की कप्तानी वाली टीम के सबसे बड़े हथियार रहेंगे। वहीं, इस सीरीज में बुमराह कुछ खास रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जिससे जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका है।
एशिया में नंबर-1 बॉलर बनने का Jasprit Bumrah के पास मौका
अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट और ले लेते हैं, तो वह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे। वर्तमान में, वसीम अकरम (146 विकेट) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और बुमराह (145 विकेट) उनसे सिर्फ एक कदम पीछे हैं। इस उपलब्धि से बुमराह का कद और बढ़ जाएगा, क्योंकि SENA देशों की तेज और उछाल भरी पिचों पर विकेट लेना एशियाई गेंदबाजों के लिए हमेशा चुनौती भरा रहा है।
SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई बॉलर
- 146 विकेट-वसीम अकरम
- 145-जसप्रीत बुमराह
- 141-अनिल कुंबले
- 130- इशांत शर्मा
- 125-मुथैया मुरलीधरन
इसके अलावा, 2024 में आईसीसी क्रिकेटर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले बुमराह के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका हैं। अगर आगानी पांच मैचों में वह कम से कम 13 विकेट ले लेते हैं तो वह अश्विन के 58 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। ये रिकॉर्ड डब्ल्यूटीसी में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का हैं।
यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 का मैच अगर ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन, क्या कहता है ICC का नियम?
वहीं, बुमराह के पास डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (एक पारी में 5 या अधिक विकेट) लेने का रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है। उनके नाम इस समय WTC में 10 पांच विकेट हॉल हैं और वह रविचंद्रन अश्विन (11 पांच विकेट हॉल) से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। अगर बुमराह इस सीरीज में दो बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब होते हैं, तो वह WTC में 12 बार यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
बुमराह नहीं खेलेंगे पूरी सीरीज
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह इंजर्ड हो गए थे और इसके बाद पहली बार वह भारत के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, ये कंफर्म नहीं हैं कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की पूरी टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं, लेकिन वह तीन मैच जरूरी खेलेंगे। हेड कोच गौतम गंभीर ने अभी ये तय नहीं किया हैं कि वह कौन-से तीन मैच खेलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।