सौरव गांगुली फिर बने कैब के अध्यक्ष, ईडन गार्डन्स स्टेडियम को बदलने का किया वादा
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने छह साल के अंतराल के बाद दोबारा बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष बने हैं। गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सीएबी में वापसी के बाद गांगुली ने कुछ वादे किए हैं जिनमें कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स स्टेडियम को बदलने का वादा भी शामिल है।

पीटीआई, कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने छह साल के अंतराल पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष के रूप में अपनी वापसी पर सोमवार को ईडन गार्डेंस की क्षमता को बढ़ाकर एक लाख के करीब करने के साथ अगले साल के टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी हासिल करने को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया।
गांगुली को सोमवार को कैब की 94वीं वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध चुना गया। वह इससे पहले 2015 से 2019 तक कैब अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
गांगुली ने किया वादा
उन्होंने यह भी वादा किया कि 14 नवंबर को जब भारत विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा तो ईडन गार्डेंस में टेस्ट क्रिकेट की वापसी सुचारू रूप से सुनिश्चित करेंगे। गांगुली 2019 से 2022 तक बीसीसीआइ अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। इस 53 साल के पूर्व बल्लेबाज ने अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का स्थान लिया, जिन्हें छह साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ना पड़ा।
बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं गांगुली
गांगुली भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में गिने जाते हैं और वह बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साल 2019 में जब बीसीसीआई के नए संविधान के तहत चुनाव हुए थे तब गांगुली को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। उनके बाद फिर रोजर बिन्नी को ये जिम्मेदारी मिली थी।
गांगुली एक और बार बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की रेस में थे लेकिन दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी मिथुन मन्हास इसमें बाजी मार गए। उनका अगला बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तया है। इस बात का औपचारिक एलान 28 सितंबर को होना है।
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली, हरभजन सिंह को पीछे कर मिथुन मन्हास कैसे बनने वाले हैं BCCI के नए बॉस, एक मीटिंग में बना था मास्टर प्लान
यह भी पढ़ें- 'बल्ले को AK-47 की तरह थाम लिया', संजय राउत ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के हावभाव का जिक्र कर BCCI पर कसा तंज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।