Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sports Must Go On: भारत-पाकिस्‍तान मैच के पक्ष में आया पूर्व भारतीय कप्‍तान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी की मुकाबले की वकालत

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:24 PM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को अपने क्रिकेट संबंध जारी रखने चाहिए क्योंकि दोनों टीमें एशिया कप 2025 में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गांगुली ने कहा कि आतंकवाद नहीं होना चाहिए लेकिन खेल चलते रहना चाहिए। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शनिवार को इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया था।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्‍तान मैच के पक्ष में दादा। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को अपने क्रिकेट संबंध जारी रखने चाहिए क्योंकि दोनों टीमें एशिया कप 2025 में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गांगुली ने कहा कि आतंकवाद नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल चलते रहना चाहिए। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने शनिवार को इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया था। इसके मुताबिक 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्‍तान एक ग्रुप में

    भारत और पाकिस्तान को यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। अगर भारत और पाकिस्‍तान टीम सुपर 4 स्‍टेज के लिए एक साथ क्वालीफाई करती हैं, तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ सकती हैं। अगर दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंचती हैं, तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला हो सकता है।

    बीसीसीआई की आलोचना हो रही

    पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए बीसीसीआई की आलोचना हो रही है। हालांकि, सौरव गांगुली का मानना है कि खेल जारी रहना चाहिए, लेकिन उन्होंने आतंकवादी हमले की भी निंदा की।

    गांगुली ने एएनआई से बातचीत में कहा, "मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल जारी रहना चाहिए। साथ ही पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए; इसे रोकना होगा। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था, लेकिन वह अब अतीत की बात है... खेल जारी रहना चाहिए।"

    8 टीमें टकराएंगी

    एशिया कप 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे। पिछले सीजन 6 टीमों के बीच टक्‍कर हुई थी। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। साथ ही श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है।

    मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई इस इवेंट का मेजबान है। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे तनाव के कारण टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच को लेकर BCCI की हो रही है फजीहत, फैंस बोले- 'करगिल विजय दिवस पर ये...'

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 और पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से इस बार नहीं हट सकती भारतीय टीम! जान लीजिए कारण