Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 और पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से इस बार नहीं हट सकती भारतीय टीम! जान लीजिए कारण

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:18 PM (IST)

    एशिया कप 2025 का शनिवार को शेड्यूल जारी किया था। इसके साथ ही भारतीय फैंस का गुस्‍सा फूट पड़ा। एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा शनिवार को जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 9 सितंबर से शूरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर 14 सितंबर को होगी। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारत और पाकिस्‍तान के संबंधों में तल्‍खी है।

    Hero Image
    टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशिया कप 2025 के शेड्यूल के एलान के साथ ही भारतीय फैंस का गुस्‍सा फूट पड़ा। एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा शनिवार को जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्‍तान की टक्‍कर 14 सितंबर को होगी। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारत और पाकिस्‍तान के संबंधों में तल्‍खी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WCL का मैच रद हुआ

    हाल ही में वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय प्‍लेयर्स ने पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। ऐसे में उस मैच को रद करना पड़ा था। अब एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्‍तान मैच को लेकर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। उनका कहना है कि भारत को एशिया कप ही नहीं खेलना चाहिए। हालांकि, भारतीय टीम एशिया कप और पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से नहीं हट सकती। आइए इसका कारण जानते हैं।

    बीसीसीआई से मिली हरी झंडी

    एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में भारतीय बोर्ड द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। एसीसी ने शनिवार को एशिया कप का कार्यक्रम जारी किया जिसमें पुष्टि की गई कि भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का मुकाबला 14 सितंबर को होगा। दोनों टीमों को यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

    बीसीसीआई सूत्रों ने रविवार को आईएएनएस को बताया, "बीसीसीआई अब टूर्नामेंट या मैच से हट नहीं सकता। एसीसी की बैठक के बाद इस फैसले पर सहमति बनी। भारत मेजबान देश है, इसलिए इस समय कुछ भी नहीं बदला जा सकता। आधिकारिक स्तर पर चर्चा हुई और उसके अनुसार नतीजा तय किया गया। मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।" एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी होने के बाद बीसीसीआई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बहिष्कार पर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है।

    एशिया कप 2025 का शेड्यूल इस प्रकार है

    • 9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
    • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
    • 11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
    • 12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
    • 13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
    • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
    • 15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
    • 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
    • 16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
    • 17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
    • 18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
    • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

    सुपर फोर का पूरा शेड्यूल

    • 20 सितंबर, B1 बनाम B2
    • 21 सितंबर, A1 बनाम A2 (संभावित भारत बनाम पाक)
    • 23 सितंबर, A2 बनाम B1
    • 24 सितंबर, A1 बनाम B2
    • 25 सितंबर, A2 बनाम B2
    • 26 सितंबर, A1 बनाम B1
    • 28 सितंबर, फाइनल

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: पाकिस्‍तान ने नहीं मानी भारत की बात तो बढ़ेंगी मुश्किलें, PCB पर छा जाएगी कंगाली

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपड़ेट आई सामने, जानें कब से शुरू होगा 8 टीमों के बीच घमासान