IND vs PAK मैच को लेकर BCCI की हो रही है फजीहत, फैंस बोले- 'करगिल विजय दिवस पर ये...'
भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच का एलान होता था तब फैंस झूम उठते थे। हालांकि इस बार कुछ उल्टा देखने को मिला है। एशिया कप-2025 का शेड्यूल जारी हुआ जिसमें भारत और पाकिस्ता का मैच तय है। इसके बाद फैंस गुस्सा हो गए और बीसीसीआई को कोसने लगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को एशिया कप के शेड्यूल का एलान किया जिसके बाद ये साफ हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मुकाबले खेले जाएंगे। जैसे ही ये शेड्यूल सामने आया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जमकर किरकिरी होने लगी है। फैंस इस एलान के बाद आगबूबला हो गए हैं और सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं।
इसका कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया था। तभी से पाकिस्तान के हर मंच पर बायकॉट करने की बातें कही जा रही थीं। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा तक किया गया था कि भारत एशिया कप से हट सकता है और इसका कारण पाकिस्तान का उसमें हिस्सा लेना है। हालांकि, शनिवार को सारी कहानी पलट गई और इसी कारण फैंस बीसीसीआई को घेर रहे हैं।
बीसीसीआई एशिया कप का मेजबान है और ऐसे में ये भी बातें कही गईं कि वह पाकिस्तान से खेलने के संबंध में और एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारतीय सरकार क्लियरेंस मिलने का इंतजार कर रहा है। इसी बीच एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने शेड्यूल का एलान कर दिया जिसमें 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Schedule: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर, देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
बायकॉट करो एशिया कप
इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना की जाने लगी और एशिया कप को बायकॉट करने की बातें होने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा, "बीसीसीआई ने एशिया कप का शेड्यूल करगिल विजय दिवस पर जारी किया है। भारत और पाकिस्तान रविवार 14 सितंबर को मैच खेलेंगे। ये अप्रत्यक्ष तरीके से पीसीबी को फंड करने का तरीका है जिसे वो हमारे खिलाफ यूज करेगा।"
BOYCOTT ASIA CUP
— Saachi (@anj_shas) July 26, 2025
BCCI announced Asia cup schedule on the day of kargil Vijay diwas 🤯
India will play Pakistan on Sunday, September 14 in a group-stage fixture of the men's Asia Cup . 🤬
This is indirect way of funding PCB and they will use against us 🫡
How come @BCCI even… pic.twitter.com/xjHgx69MpG
वहीं एक यूजर ने लिखा है कि पूरा ड्रामा भारत के लोगों को पागल बनाने के लिए रचा गया था। यूजर ने लिखा, "तो ये सब ड्रामा भारतीयों को पागल बनाने के लिए किया गया था? प्रिय बीसीसीआई अगर आपको भारतीय सेना पर इतना ही गर्व है तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मैच को कैंसिल कर दो। या तो मैच कैंसिल करो नहीं तो मास बायकॉट के लिए तैयार रहो।"
So all of this drama is just to make Indians fool? Dear @BCCI if you are really proud of our Indian Army then Cancel that india-pakistan Match in Asia cup. Either cancel the match or Ready for mass boycott #AsiaCup2025 pic.twitter.com/O9D3rX5yH8
— Peaky Balvinder (@peaky_balvinder) July 26, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।