Sourav Ganguly Net Worth: कोलकाता में दादा का करोड़ों का साम्राज्य, आज भी कई ब्रांड की पहली पसंद
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 53वां बर्थडे सेलिबेट कर रहे हैं। जनवरी 1992 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गांगुली का जन्म 08 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले। कोलकाता में रहने वाले दादा बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। जन्मदिन पर आइए दादा की नेटवर्थ जानते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आज 53 साल के हो गए हैं। दादा धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिबेट कर रहे हैं। इस दौरान साथी खिलाड़ी से लेकर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। जनवरी 1992 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गांगुली का जन्म 08 जुलाई, 1972 को कोलकाता में हुआ था।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले। कोलकाता में रहने वाले दादा बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। जन्मदिन पर आइए दादा की नेटवर्थ जानते हैं। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष क्रिकेट मैचों के अलावा ब्रांड डील, आईपीएल, कोचिंग और अन्य निवेशों के जरिए पैसा कमाया है।
नेटवर्थ
गांगुली की कुल नेट वर्थ करीब 700 करोड़ होने का अनुमान है। लंदन, कोलकाता और भारत के अन्य शहरों में उनकी कई संपत्तियां हैं। दादा अपने पांच साल के आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस लीग में खेलते हुए लगभग 16.79 करोड़ रुपये कमाए हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट
भले ही पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे कई ब्रांड्स के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। वर्तमान में दादा कई जाने-माने ब्रांड्स का प्रचार करते हैं। इनमें MyCircle11, बंधन बैंक, डाबर च्यवनप्राश, कोका-कोला की किनले और मैनकाइंड फार्मा आदि शामिल है।
करोड़ों के घर में रहते
गांगुली कोलकाता में एक आलीशान घर में रहते हैं। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ है। उनके पास लंदन में एक आलीशान 2BHK अपार्टमेंट भी है। गांगुली ने कई बिजनेस में इनवेस्ट किया है, जिसमें 'फ्लिक्सट्री' नामक एक डिजिटल मनोरंजन स्टार्टअप और 'क्लासप्लस' नामक एक एडटेक कंपनी शामिल है। उनके पास छह लग्जरी कारों का कलेक्शन है। इनमें ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसे ब्रांड शामिल हैं।
करियर पर एक नजर
सौरव गांगुली ने अपने करियर में खेले 113 टेस्ट की 188 पारियों में 42.17 की औसत और 51.25 की स्टाइक रेट से 7212 रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 16 शतक के साथ ही 35 अर्धशतक भी लगाए। दादा ने 311 वनडे की 300 पारियों में 11363 रन बनाए। एकदिवसीय में उनकी औसत 41.02 की और स्टाइक रेट 73.70 की रही। इस फॉर्मेट में उन्होंने 72 अर्धशतक के साथ ही 22 सेंचुरी भी जमाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।