Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "एक खराब मैच और लोग...", Team India के प्रदर्शन के सवाल पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, फैंस को जमकर लगाई लताड़

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 04:25 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने गृह राज्य में टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा दिया है। आईसीसी ने 5 जनवरी को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा की है। अब टीम इंडिया की तैयारियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब टीम इंडिया की तैयारियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    गांगुली ने कहा कि एक खराब मैच के बाद लोग टीम पर सवाल उठाने लगते है। फोटो- एक्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sourav Ganguly on Team India: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने गृह राज्य में टीम इंडिया को लेकर एक बड़ा दिया है। आईसीसी ने 5 जनवरी को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तैयारियों पर उठ रहे सवाल-

    इस बीच अब टीम इंडिया की तैयारियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई ने अब तक वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का चुनाव नहीं किया है। इस बीच अब हर तरफ टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों पर चर्चा भी हो रही है। 

    2022 से रोहित ने नहीं खेला कोई टी20 मैच-

    बता दें कि रोहित शर्मा Rohit Sharma और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। भारत तो इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया था, जो अभी चोटिल है।

    ये भी पढ़ें:- Team India के लिए T20 वर्ल्ड कप में ट्रंप कार्ड साबित होंगी ये जोड़ी, पूर्व भारतीय दिग्गज ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

    सूर्या और बुमराह भी रहे टी20 के कप्तान-

    इसके बाद सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह Jasprit Bumrah के हाथों में बी टीम की कमान सौपी गई। सूर्या भी इस वक्त चोटिल हैं। इस बीच सवाल यह है कि वर्ल्ड कप में टीम का कप्तान कौन होगा। अब इस बीच सौरव गांगुली ने इस पर एक बयान दिया है।

    क्या बोले गांगुली-

    गांगुली Sourav Ganguly ने कहा कि भारत वाकई में एक अच्छी टीम है। जैसे ही टीम एक मैच हारती है तो लोग टीम को खराब कहने लगते है।  हाल ही  में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करने के बाद टीम ने इन दोनों में दमदार प्रदर्शन किया है, जो कि अच्छी बात है। 

    1 से 29 जून तक खेला जाएगा वर्ल्ड कप-

    बता दें कि भारत को वर्ल्ड कप T20 World Cup के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। टीम 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 9 जून को अपनी सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। 

    ये भी पढ़ें:- इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2024 का फाइनल, इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी