इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2024 का फाइनल, इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी
2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब सभी टीमों का ध्यान टी20 वर्ल्ज कप पर हैष। आईसीसी ने 4 जून से 30 तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में वर्ल्ड कप के आयोजन का फैसला किया है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वर्ल्ड कप के फाइनललिस्ट और विजेता की भविष्यवाणी की है। हुसैन ने इंग्लैंड के खराब फॉर्म पर भी बात की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nasser hussain on T20 world Cup: 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब सभी टीमों का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है। आईसीसी ने 4 जून से 30 तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में वर्ल्ड कप के आयोजन का फैसला किया है। हालांकि वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।
नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी-
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने वर्ल्ड कप के फाइनललिस्ट और विजेता की भविष्यवाणी की है। ऐसे में हुसैन ने टी20 वर्ल्ड कप पर बात करते हुए कहा कि "असल में मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका जाने वाला हूं।
इंग्लैंड मौजूदा टी20 चैंपियन-
इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है, लेकिन अभी वह खास तौर से अच्छा नहीं खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप कैरेबिया में होने जा रहा है और ऐसे में वेस्टइंडीज काफी अच्छा खेल रहा है। इसके बाद पाकिस्तान भी अच्छा खेल रहा है। तो क्या मैं इन सभी को चुन सकता हूं। इस बार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 का फाइनल होगा।
ये भी पढ़ें:- ENG के खिलाफ पांचवें टी20 में वापसी के बाद Russell के हौसले बुलंद, T20 WC में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात
दक्षिण अफ्रीका को लेकर क्या बोले हुसैन-
हुसैन ने कोक बिलीविंग इज मैजिक सीरीज के हिस्से के रूप में कहा कि साउथ अफ्रीका 20 लीग ने टीम में खिलाड़ियों को काफी ऊपर उठाया है। अब उनके पास वह गहराई, क्लास और टेलैंट है। उन्होंने आगे कहा कि "मुझे नहीं पता कि वह इस समय चोट के कारण कहां हैं, लेकिन विश्व कप के फाइनल और सेमीफाइनल जैसे मैचों में साउथ अफ्रीका को एनरिक नॉर्टजे जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है।"
नॉर्टजे हैं बड़े खिलाड़ी-
हुसैन ने आगे कहा कि अगर नॉर्टजे फिट टी20 विश्व कप तक फिट हो सकते और उनकी गतिशील बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।