T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, 4 ग्रुप्स में बंटी पांच-पांच टीमें, देखें किस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में विश्व में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा। आईसीसी ने विश्व कप का शेड्यूल जारी करने की घोषणा की है। ऐसे में अब सभी 20 टीमों को अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 groups: इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 विश्व कप खेला जाएगा। ऐसे में विश्व में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा।
चार ग्रुप में बांटी गई 20 टीमें-
ऐसे में आज शाम 7 बजे आईसीसी वर्ल्ड कप की घोषणा करने जा रहा है। ऐसे में आईसीसी ने 20 टीमों के चार अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा है। हर ग्रुप में 5 टीमों को जगह दी गई है। एक बार फिर भारत को सबसे पहले ग्रुप ए में रखा गया है।
पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में भारत-
इसके साथ ही भारत के साथ ही ग्रुप ए में उसके सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी एक ही ग्रुप ए में रखा गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ग्रुप बी में रखा गया है। बता दें कि इंग्लैंड की टीम मौजूदा टी 20 चैंपियन है। उन्होंने 2022 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें:- इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2024 का फाइनल, इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी
इस दिन खेला जाएगा फाइनल-
इंग्लैंड पाकिस्तान की टीम को फाइनल में धूल चटाई थी। भारत इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार के साथ बाहर हो गया था। अब रिपोर्ट्स के आधार पर 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। 30 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
कौन बनेगा टी20 वर्ल्ड कप विजेता-
अगर वर्ल्ड कप के विजेता की बात करें तो कुछ टीमें टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बार वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज की धरती पर होने जा रहा है औऱ टीम काफी अच्छे फॉर्म में हैं। इंग्लैंड को सीरीज में हराने के बाद टीम के हौंसले बुलंद है। अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम ये खिताब अपने नाम करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।