Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति-पलाश ही नहीं, इन लोगों ने भी टाली अपनी शादी, एक तो है आईपीएल चैंपियन

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के बाद पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी को टाल दिया गया है। ये पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर की शादी टली है। हम आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी हाल ही में टाली गई थी। 

    Hero Image

    स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल से होनी थी, लेकिन इस शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इसका कारण मंधाना के पिता की तबीयत का खराब होना बताया गया था। ये पहली बार नहीं था जब किसी क्रिकेटर की शादी पोस्टपोन कर दी गई है। पहले भी ऐसा हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंधाना की शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। ये बात उनके मैनेजर तूहीन मीश्रा ने मीडिया में आकर बताई थी। सोमवार सुबह पलाश की भी तबीयत हो गई थी। अभी तक शादी की दूसरी तारीख नहीं आई है। इस बीच पलाश की बहन और गायिका पलक मुच्छल ने दोनों परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया है। हम आपको उन क्रिकेटरों की शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी हाल ही में टली थी।

    रिंकू सिंह और प्रिया सरोज

    भारतीय टीम के खिलाड़ी और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से वाराणसी में 19 नवंबर को होनी थी, लेकिन रिंकू की क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण इस शादी को टाल दिया गया था। इन दोनों ने इस साल आठ जून को सगाई की थी।

    रजत पाटीदार और गुंजन

    भारतीय टीम के लिए खेल चुके और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहला खिताब दिलाने वाले रजत पाटीदार को 2022 सीजन में किसी ने नहीं खरीदा था। उनकी नौ मई को गुंजन से शादी होनी थी। इसी बीच आरसीबी का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया और रजत को उसके रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया। बाद में इन दोनों ने शादी की।

    यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने पलाश संग शादी फंक्शन के फोटो हटाए तो मचा हंगामा, पलक मुच्छल ने पोस्ट लिख की भावुक अपील

    यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana के पिता को हार्ट अटैक आने पर Palash Muchhal का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मां बोली- दुल्‍हे ने पहले टाली शादी..