Move to Jagran APP

ICC ODI and T20I Teams : आईसीसी की वनडे टीम में स्मृति और रेणुका को मिली जगह, चार खिलाड़ी टी20 में शामिल

भारत की उपकप्तान स्मृति को आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है। उन्होंने 2022 में बल्ले से धूम मचा दी थी। 33 की औसत और 133.48 की स्ट्राइक-रेट से 594 रन बनाए।

By AgencyEdited By: Umesh KumarPublished: Tue, 24 Jan 2023 06:24 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2023 06:24 PM (IST)
महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना। फोटो-IANS

नई दिल्ली, आईएएनएस। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को 2022 के लिए 'आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर' में शामिल किया गया। इस टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को दी गई। सोमवार को आईसीसी ने इसकी जानकारी दी। वर्ष 2022 की आईसीसी महिला टी20 टीम में अन्य खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी, ऑलराउंडर एशलेग गार्डनर-तहलिया मैकग्राथ, पाकिस्तान की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर निदा दार, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और श्रीलंका की इनोका राणावीरा शामिल हैं।

loksabha election banner

भारत की उपकप्तान स्मृति को आईसीसी महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है। उन्होंने 2022 में बल्ले से धूम मचा दी थी। 33 की औसत और 133.48 की स्ट्राइक-रेट से 594 रन बनाए। उन्होंने वर्ष के दौरान 21 पारियों में पांच अर्धशतक लगाए। स्मृति ने बर्मिघम में राष्ट्रमंडल खेलों में दो अर्धशतक भी बनाए, जिससे भारत ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में मदद मिली। वह महिला टी20 में वर्ष में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में उभरीं।

दीप्ति शर्मा ने 2022 में लिए 29 विकेट

वहीं, दीप्ति शर्मा ने 2022 में 29 विकेट लिए, जो महिला टी20 में किसी भी गेंदबाज द्वारा संयुक्त-तीसरा-उच्चतम प्रदर्शन है। गेंद के साथ 18.55 की औसत से, दीप्ति ने केवल छह से अधिक की इकॉनमी दर से गेंदबाजी की, जबकि वर्ष में 370 रन बनाए। उन्होंने 136.02 के स्ट्राइक-रेट और 37 की औसत से रन बनाया, जो टी20 में उनके करियर के स्ट्राइक रेट 106.39 से काफी अधिक था।

बांग्लादेश में महिला एशिया कप में उनके 13 विकेटों ने उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनाया। 2022 में, ऋचा टी20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। 18 मैचों में, उन्होंने 259 रन बनाए, 13 छक्के लगाए और मध्य क्रम में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। उनका सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आया, जब उन्होंने केवल 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए।

रेणुका ने ढाया कहर

रेणुका, 2022 के लिए आईसीसी महिला इमर्जिग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 23.95 के औसत और 6.50 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए। वह साल भर में सात टी20 मैचों में आठ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइनअप के लिए खतरे की घंटी बनी रहीं। राष्ट्रमंडल खेलों और एशिया कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने 11 मैचों में केवल 5.21 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: Ishan Kishan ने दिखाई दरियादिली, Virat Kohli का विकेट बचाने के लिए दी अपने विकेट की कुर्बानी

यह भी पढे़ं- IND vs NZ 3rd ODI: गिल ने झुकाया सिर, तो भावुक दिखें रोहित, शतक जड़ने के बाद ओपनर्स का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.