Move to Jagran APP

IND vs NZ 3rd ODI: गिल ने झुकाया सिर, तो भावुक दिखें रोहित, शतक जड़ने के बाद ओपनर्स का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल

Rohit Sharma and Shubman Gill Century Celebration भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd ODI) के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए शतकीय पारी खेली।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Tue, 24 Jan 2023 05:06 PM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2023 05:06 PM (IST)
IND vs NZ 3rd ODI: गिल ने झुकाया सिर, तो भावुक दिखें रोहित, शतक जड़ने के बाद ओपनर्स का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल
IND vs NZ 3rd ODI Rohit Sharma Shubman Gill Century Celebration

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma and Shubman Gill Century Celebration। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd ODI) के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए शतकीय पारी खेली।

loksabha election banner

बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच 212 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इस बीच शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल और कप्तान रोहित काफी खुश नजर आए। उनके शतक जड़ने का सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IND vs NZ 3rd ODI: शतकवीर Rohit Sharma और Shubman Gill का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd ODI) के बीच तीसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतकीय पारी खेली। बता दें कि तीसरे मैच में शुभमन ने सिर्फ 78 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

इस शतक के बाद गिल ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने सबसे पहले सिर झुकाकर फैंस को सलाम किया। इसके बाद चीते की तरह दौड़ते हुए शतक जड़ने की खुशी जाहिर की। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की आतिशी पारी खेली। रोहित शतक जड़ने के बाद भावुक नजर आए और आसमान की ओर देखते हुए भगवान का शुक्रिया अदा करने लगे। इस दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे साथी खिलाड़ी विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव खुशी के मारे झूम उठे।

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

1. रोहित शर्मा - शुभमन गिल - 212 रन- इंदौर 2023

2. वीरेंद्र सहवाग - गौतम गंभीर- 201 रन- हैमिल्टन 2009

3. एस जयसूर्या - यू थरंगा नेपियर- 201 रन- 2006

यह भी पढ़े:

रोहित शर्मा के लिए लकी साबित हुआ 'होल्‍कर स्‍टेडियम', लंबे समय बाद शतक जड़कर की पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी

IND vs NZ ODI: Virat Kohli के दो दृष्टिबाधित फैंस को होल्कर स्‍टेडियम में नहीं मिली एंट्री, फिर हुआ कुछ ऐसा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.